-ओरमांझी में डेढ़ एकड़ जमीन फर्जी कागजात बनाकर बेची, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

-झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड हैं डीएसपी जितेंद्र कुमार

RANCHI: राजधानी रांची में जमीन माफिया पुलिस अधिकारियों से भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड डीएसपी जितेंद्र कुमार की ओरमांझी स्थित डेढ़ एकड़ जमीन फर्जी कागजात बनाकर माफियाओं ने बेच डाली। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है। दरअसल, डीएसपी जितेंद्र कुमार ने पटना स्थित अपनी संपत्ति बेच कर ओरमांझी में जमीन खरीदी थी। उसी जमीन को माफियाओं ने फर्जी कागजात के आधार पर बेच दिया था। जमीन डीएसपी जितेंद्र कुमार की पत्नी सुमन कुमार के नाम से है।

फौरन एक्शन में आई पुलिस

डीएसपी को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन रांची के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर पुलिस से करवाई करने का आग्रह किया। मामला झारखंड पुलिस के डीएसपी का था, इसलिए पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए जमीन कारोबारी मुकेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। जमीन को फर्जी कागजात के जरिए बेचने के दूसरे आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।