पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले का भांडाफोड़ करते हुए एक चोर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए पांच लैपटॉप को भी रिकवर कर लिया है। पुलिस अरेस्ट चोर से पूछताछ कर रही है, ताकि लैपटॉप चोरी के बारे में और जानकारी मिल सके।

एक ही युवक देता था चोरी को अंजाम
घटना के संबंध में एएसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को एक ही युवक द्वारा अंजाम दिया जाता था। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट हुए चोर का नाम कल्लू है।

साकची के दुकान से पांच लैपटॉप बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार कल्लू की निशानदेही पर साकची मार्केट स्थित एक दुकान से चोरी के पांच लैपटॉप के अलावा 6 मोबाइल, एटीएम कार्ड के अलावा एक बाइक भी रिकवर की है। पुलिस का मानना है कि उक्त दुकानदार ही लैपटॉप की चोरी करवाता था व कम पैसे में उसे खरीद लेता था।

5 हजार रुपए में बेच देता था लैपटॉप
कल्लू ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने उक्त दुकान में तीन लैपटॉप बेचे थे। इसके एवज में उसे 18 हजार रुपए मिले थे। उसने बताया कि एक लैपटॉप पर उसे 5 से 6 हजार रुपए मिल जाते थे।

दूसरा चोर भी है सक्रिय
पुलिस उक्त दुकान से चोरी के तीन लैपटॉप के अलावा 2 अन्य यानी पांच लैपटॉप रिकवर किया है। कल्लू का कहना है कि अन्य दो लैपटॉप उसने नहीं बेचे हैैं। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि लैपटॉप की चोरी में दूसरा कोई चोर भी काम कर रहा है। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सिटी के विभिन्न एरिया से होती थी चोरी
सिटी के विभिन्न एरिया में घरों व कार से लैपटॉप की चोरी की जाती थी। एएसपी कहते हैैं कि मानगो, आजादनगर सहित सिटी के अन्य एरिया से लैपटॉप की चोरी की जाती थी।

जिस दुकान से लैपटॉप रिकवर किया गया उसका ओनर बाहर गया है। उसके आने के बाद मामले में और जानकारी मिल सकेगी।
राजीव रंजन,  एएसपी