कुख्यात आतंकी गिरफ्तार

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी अब्दुल नईम शेख उर्फ सुहैल को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने यूपी एटीएस की मदद से मंगलवार की सुबह वाराणसी के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल कराई गयी. उसके बाद एनआईए की टीम उसे साथ लेकर दिल्ली चली गयी और वहां तमाम खुफिया अधिकारियों के बीच उसकी पूछताछ जारी है.

दो बार पुलिस हिरासत से फरार

पाकिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों से गहरे संपर्क रखने वाला नईम दो बार पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है. लश्कर द्वारा अंजाम दी गयी कई बड़ी आतंकी घटनाओं के मामलों में नईम को एनआईए समेत तमाम एजेंसियां देश भर में तलाश रही थी. इसके अलावा बता दें कि नईम के खिलाफ सेना के ठिकानों पर साजिस के तहत हमला कराने का भी आरोप है.

महाराष्ट्र का रहने वाला है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नईम महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है. वर्ष 2006 में उसके पास से 16 एके-47 रायफल भी बरामद की जा चुकी हैं. हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट में पहली बार उसका नाम खुफिया एजेंसियों के सामने आया था. इसके बाद् वर्ष 2007 में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के जुर्म में आंध्र प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह थाने से ही फरार हो गया. कुछ दिनों बाद उसे पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस करते हुए दो पाकिस्तानी और एक कश्मीरी आतंकी के साथ पकड़ा गया था. जानकारी के मुताबिक उन आतंकियों पर ढाका के मून होटल में भारत पर बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप था. नईम के अलावा बाकी तीनों को पश्चिम बंगाल की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. बता दें कि वर्ष 2014 में जेल में बंद नईम को मुंबई पुलिस ट्रेन धमाकों में शामिल होने के आरोप में साथ लेकर जा रही थी तभी वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.

और भी गिरफ्तारियां होंगी  

जानकारी के मुताबिक एक रणनीति के तहत आतंकी संगठन सेना और सुरक्षा एजेंसियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो नईम से पूछताछ के दौरान मिलने वाली अहम जानकारियों के बाद एनआईए कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है. बताया जा रहा है इस ऑपरेशन के बाद देश में लश्कर के नेटवर्क को तोडऩे में भी काफी मदद मिलेगी.

National News inextlive from India News Desk