मुंबई/कैंडी (पीटीआई)। बुधवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से चेन्नई के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा इस समय श्रीलंका में धमाल मचाए हुए हैं। 35 साल की उम्र में मलिंगा ने 24 घंटे के भीतर दो मैच खेल लिए। इसमें एक टी-20 तो दूसरा वनडे मैच था। बुधवार को आईपीएल में सीएसके के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद मलिंगा अपने देश रवाना हो गए थे। वहां उन्होंने गुरुवार को वनडे टूर्नामेंट मैच खेला जिसमें सात विकेट चटकाए।


दो मैचों में लिए 10 विकेट
मलिंगा ने गुरुवार सुबह मुंबई से कोलंबो के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। जहां से वह सीधे कैंडी चले गए। यहां श्रीलंका का घरेलू सुपर फोर टूर्नामेंट आयोजित हो रहा जिसमें मलिंगा को गाले की टीम से खेलना था। तेज गेंदबाज मलिंगा के लिए लगातार दो मैच खेलना आसान नहीं था। इसके बावजूद वह मैदान में उतरे और लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गाले की तरफ से खेलते हुए मलिंगा ने कैंडी के अगेंस्ट 49 रन देकर 7 विकेट झटके। मलिंगा की शानदार बाॅलिंग के चलते गाले ने 156  रन से मैच जीत लिया।

IPL 12 में इस गेंदबाज ने हर दूसरी गेंद फेंकी डाॅट, बल्लेबाज नहीं बना पा रहे रन


IPL में इन 4 भाईयों ने खूब निभाई दुश्मनी, एक-दूसरे के खिलाफ खेला मैच


आईपीएल के साथ-साथ वनडे लीग भी

श्रीलंका वनडे टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा पर ये घरेलू टूर्नामेंट खेलने का कोई दबाव नहीं था। दरअसल बोर्ड ने उन्हें अप्रैल भर आईपीएल में खेलने की अनुमति दी है। इसके बावजूद मलिंगा अपने देश में हो रही वनडे टूर्नामेंट को मना नहीं कर पाए। मलिंगा फिलहाल आईपीएल और वनडे टूर्नामेंट दोनों को एक साथ मैनेज कर रहे। याॅर्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा का वनडे लीग में इसलिए खेल रहे ताकि उनकी वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी हो सके।