बस दो कट ऑफ

यूजी की 11वीं और पीजी की 10वीं कटऑफ के बाद भी बहुत सारी सीटें खाली पड़ी हैं, लेकिन जल्द ही यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रोसेस बंद करने के मूड में हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए लगता नहीं है कि दो कट ऑफ के बाद भी सीटें भर पाएंगी। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को कुछ शर्त के साथ एडमिशन करने का मौका दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने शनिवार को यूजी की 12वीं कटऑफ और पीजी की 11वीं कटऑफ जारी कर दी है, लेकिन इनसे भी सीटें भरने की संभावना कम है।

स्टूडेंट्स के लिए ऑफर शुरू

बीआईएमटी कॉलेज ने स्टूडेंट्स के लिए स्कीम शुरू की है। कॉलेज ने सिर्फ पांच हजार रुपए देकर एडमिशन लेने का अवसर दिया है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की स्कॉलरशिप भी सीधे स्टूडेंट के खाते में दिए जाने की बात की जा रही है।

एडमिशन का हाल

Course - Admission - Vacant seats            

B.A - 37657 - 11218

B.Com - 12201 - 5257

B.Sc - 11032 - 2840

M.A - 6966 - 6915

M.Sc - 2402 - 383

M.Com - 1098 - 402

L.L.B - 4425 - 3755

L.L.M - 119 - 1

National News inextlive from India News Desk