आज लास्ट डेट

एडमिशन प्रोसेस में शुरू से ही ये समस्या रही है कि जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए। वो कहां जाएंगे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रोसेस में राहत देते हुए 22 से 24 सितंबर के बीच प्राइवेट कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन या रिअप्लाई के लिए रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल ओपन किया था। ये मॉड्यूल 24 सितंबर को क्लोज कर दिया जाएगा।

करा लें रजिस्ट्रेशन

इसके बाद किसी भी स्टूडेंट को एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन, रिअप्लाई या रिकंसीडरेशन का मौका नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन नहीं लिया है। या सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के इंतजार में बैठे हैं। वो बैकअप के तौर पर प्राइवेट कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करा लें।

मेरठ के कॉलेजों में 91 एडमिशन

मेरठ कॉलेज में यूजी की 12वीं मेरिट से अभी तक 29 एडमिशन हुए हैं। वहीं डीएन डिग्री कॉलेज में 10 एडमिशन, एनएएस डिग्री कॉलेज में 22 एडमिशन, आरडी पीजी कॉलेज कॉलेज में 27 एडमिशन, शहीद मंगल पांडे महिला डिग्री कॉलेज में सिर्फ एक एडमिशन और कनोहर लाल महिला डिग्री कॉलेज में मात्र दो एडमिशन हुए हैं।

यूजी में 51 एडमिशन

ओवरऑल यूजी में 12वीं मेरिट के आधार पर सिर्फ 845 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। गवर्नमेंट कॉलेजों में 271 स्टूडेंट, प्रोफेशनल कॉलेजों में 108 स्टूडेंट्स और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 466 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। वहीं पीजी कोर्स की 11वीं मेरिट के आधार पर दो दिनों में सिर्फ 51 एडमिशन हुए हैं।

ऑफर शुरू

कॉलेजों में रि-अप्लाई, रि-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके लिए ई-कूपन खरीदना जरूरी है। बीआईएमटी कॉलेज ने स्टूडेंट्स के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। स्टूडेंट आज यानि 24 सितंबर दोपहर तीन बजे तक फ्री ऑफ कॉस्ट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट फस्र्ट इयर में सिर्फ पांच हजार रुपए देकर एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही समाज कल्याण से प्राप्त होने वाली स्कॉलरशिप भी स्टूडेंट्स के खाते में सीधे भेजी जाएगी। कॉलेज चेयरमैन सुधांशु सिंघल का कहना है कि अभी तक किसी भी अन्य कॉलेज ने ऐसा ऑफर स्टूडेंट्स को नहीं दिया है।

National News inextlive from India News Desk