तीन दिन लगेगा कैंप

ऑफिसर्स का मानना है कि, कैंप के जरिए मैक्सिमम लोगों को एड करना काफी आसान होता है। कैंप में ही वोटर लिस्ट में एड करने के लिए लोगों को फार्म-6 अवलेबल कराए जाएंगे। पूरा प्रोसेस कैंप में ही होने से बाद में गलती की गुंजाइश बेहद कम हो जाती है। तत्काल सेवा कैंप 11, 15 और 22 फरवरी को लगेगा। यही नहीं, जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड पहले ही जारी हो चुके है, अगर उसमें कोई गड़बड़ी है तो कैंप में उसे सॉल्व कर दिया जाएगा।

10 दिन पहले तक ही ऑप्शन

वोटर लिस्ट से एड होने का ऑप्शन लोगों को इलेक्शन के 10 दिन पहले तक ही मिल सकेगा। इलेक्शन कमीशन की मानें तो उसके बाद लोगों को कोई चांस नहीं दिया जाएगा। ऐसे में लोगों को कैंप से मदद लेनी चाहिए। ऑफिसर्स के अनुसार, कैंप में पुलिस विभाग से रिलेटेड सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। इसकी इंफार्मेशन भेज कर ऑफिसर्स की प्रजेंस को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

वोटर लिस्ट में नाम नहीं तो वोट नहीं

मताधिकार का यूज करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है। ऑफिसर्स ने बताया कि सिर्फ वोटर आईडी कार्ड होने से ही मताधिकार का यूज नहीं कर सकते है। ऐसे में वोटर्स के यह जिम्मेदारी है कि वोटर लिस्ट में प्रॉपर अपना नाम चेक कर लें, अन्यथा वोट देने से वंचित हो सकते है। वोटर लिस्ट में वोटर का नाम, एड्रेस, पिता का नाम, मकान नंबर इन सबका प्रॉपर चेक करना बेहद जरूरी है।

'आई नेक्स्ट' सॉल्व करेगा प्रॉŽलम

वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं जुड़ पाया है या फिर वोटर आई कार्ड से लेकर कोई परेशानी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। ट्यूजडे को दोपहर 12 बजे से 1: 30 बजे के बीच अपना फोन उठाइए और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर ए। के। उपाध्याय तक पहुंचाइए अपनी परेशानी। इसके लिए बस आपको आई नेक्स्ट के फोन नंबर- 0581-2420066 पर कॉल करना होगा। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर सीधे आपसे करेंगे बात। आप अपनी प्रॉŽलम हमें bareilly@inext.co.in पर मेल भी कर सकते हैं। इसका सॉल्यूशन भी डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर आपको बता देंगे। मेल करते समय अपनी पूरी डिटेश मेंशन करना कतई न भूलें।

यहां लगेगा कैंप

11 फरवरी - केडीएम इंटर कॉलेज कोहाड़ापीर - समय 3.30 से 5 बजे शाम।
15 फरवरी - सीतापुर आई हॉस्पिटल - समय 3.30 से 5 बजे शाम।
22 फरवरी - तिलक इंटर कॉलेज किला - समय 3.30 से 5 बजे शाम।

इलेक्शन कमीशन वोटर लिस्ट में ऐड करने के लिए पूरा एफर्ट कर रहा है। कैंप और बीएलओ के माध्यम से लोगों की हेल्प की जा रही है। वोटर आईडी कार्ड इलेक्शन से कुछ दिन पहले ही बनने बंद हो जाएंगे। ऐसे में लोगों को चाहिए की टाइम रहते आईडी कार्ड बनवा लें।
-मोहम्मद नईम, असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर