ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी एवं बीकॉम में प्रवेश की नई कट ऑफ घोषित कर दी है। इसके अलावा एलएलबी और बीएएलएलबी में नया प्रवेश कार्यक्रम भी घोषित हो गया है। एलएलबी में पीएच, इम्पलाई वार्ड एंड टीचर वार्ड कोटे का प्रवेश 23 जुलाई को होगा। बीएएलएलबी के चेयरमैन प्रो। जेपी मिश्रा ने बताया कि 26 जुलाई को अंतिम प्रवेश होगा। शुक्रवार तक बीएएलएलबी में कुल 101 सीटें भर गई हैं। अब जनरल की 07, ओबीसी की 07, एससी की 01 और एसटी की पांच सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें कोटे की सीटें भी शामिल हैं। जिनमें पीएच, स्पोर्ट, इम्पलाई वार्ड और टीचर्स वार्ड का एडमिशन होगा।

इविवि में नई कट ऑफ

बीकॉम

-138 अंक तक ऑल कैटेगरी

-113 तक ओबीसी एवं ऑल एसटी

(ऑनलाइन काउंसिलिंग 22 एवं 23 जुलाई तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 जुलाई को होगा)

बीए

- 114 अंक तक ऑल कैटेगरी

- 97 अंक तक ओबीसी

- 74 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

(ऑनलाइन काउंसिलिंग 21 से 24 जुलाई तक होगी.)

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन

25 जुलाई- 118 अंक तक ऑल कैटेगरी

26 जुलाई- 114 अंक तक ऑल कैटेगरी

27 जुलाई- 100 अंक तक ओबीसी

28 जुलाई- 97 अंक तक ओबीसी

29 जुलाई- 74 तक एससी एवं ऑल एसटी

30 जुलाई- उर्दू, अरबी और फारसी के अभ्यर्थी

बीएससी मैथ

- 118 अंक तक जनरल

- 106 अंक तक ओबीसी

- 73 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

बीएससी बायो

- 99 अंक तक ऑल कैटेगरी

- 90.5 अंक तक ओबीसी

- 63 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

बीएससी होम साइंस

- 89 अंक तक ऑल कैटेगरी एवं सभी ओबीसी व सभी एसटी

(21 एवं 22 जुलाई को ऑनलाइन काउंसिलिंग करवा सकेंगे.)

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन

23 जुलाई- बीएससी मैथ में ऑल कैटेगरी और एसटी

24 जुलाई- बीएससी मैथ में ओबीसी एवं एससी तथा बीएससी बायो में ओबीसी एवं एससी

25 जुलाई- बीएससी बायो में ऑल कैटेगरी एवं एसटी तथा बीएससी होम साइंस में ऑल कैटेगरी कैंडिडेट

बीएएलएलबी

- 150.58 अंक तक जनरल

- 124 अंक तक ओबीसी

- 85 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

(ऑनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन 21 से 25 जुलाई तक तथा डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 जुलाई को होगा.)

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

21 जुलाई

बीए- 68 अंक तक जनरल, 20 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीकॉम- 58 अंक तक ओबीसी तथा सभी एससी एवं एसटी

बीएससी बायो- 35 अंक तक ओबीसी एवं एससी तथा सभी एसटी

बीएससी मैथ- 50 अंक तक सभी वर्ग एवं एससी तथा सभी एसटी

बीएससी होम साइंस- 45 अंक तक सभी वर्ग एवं एससी तथा सभी एसटी

सीएमपी डिग्री कॉलेज

21 जुलाई

बीएससी बायो- 27 अंक तक ओबीसी तथा सभी एससी एवं एसटी

बीकॉम- सभी एससी एवं एसटी

बीए- 95 अंक तक जनरल तथा सभी एसटी

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए

23 जुलाई- खेलकूद एवं दिव्यांग कोटा

24 जुलाई- 50 अंक तक प्राप्त सभी छात्राएं

बीकॉम

23 जुलाई- खेलकूद एवं दिव्यांग कोटा के अभ्यर्थी एवं सभी एससी