मध्य रात्रि को घुसे स्टूडेंट्स

स्कूल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 20 सितंबर को रात के करीब तीन बजे कुछ सीनियर स्टूडेंट्स गल्र्स हॉस्टल के रूम में घुस गए। इनमें से कुछ के हाथ में मोबाइल मौजूद था। बताया जा रहा है कि ये स्टूडेंट्स गल्र्स की फोटो लेने के मकसद से गल्र्स रूम में पहुंचे थे। बकायदा, मध्य रात्रि में गल्र्स रूम में घुसे इन छात्रों ने खिड़की की जाली तोड़कर इंट्री की। स्कूल प्रशासन इनकी संख्या पांच बता रहा है। अगली सुबह इसकी भनक स्कूल प्रशासन को लगी। मामले की जानकारी से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर की। इसमें सच्चाई पाई गई।

मोबाइल किए जब्त

लड़कियों ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि लड़के मोबाइल से उनकी तस्वीर और वीडियो बना रहे थे। स्कूल प्रशासन ने तुरंत जांच पड़ताल के बाद बकायदा स्टूडेंट्स से मोबाइल भी बरामद किए। हालांकि जब तक स्कूल प्रशासन मोबाइल बरामद करता लड़कों ने मोबाइल को पूरी तरह तोड़ दिया था। स्कूल प्रशासन ने टूटे हुए मोबाइल जब्त कर लिए। स्कूल प्रशासन के मुताबिक इन मोबाइल से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

पांच लड़के सस्पेंड

स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि स्कूल प्रशासन ने बड़ी चूक करते हुए अब तक इस मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचाया है। आई-नेक्स्ट ने जब स्कूल प्रशासन से पूछा कि इस मामले को पुलिस तक क्यों नहीं लाया गया तो स्कूल प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतराता रहा।

क्या था मोबाइल में?

कहने के लिए स्कूल प्रशासन के लिए यह मामूली घटना हो, लेकिन अब भी यह राज ही है कि लड़कों द्वारा तोड़े गए मोबाइल में क्या राज दफन थे। क्या स्टूडेंट्स के हाथों में मोबाइल के जरिए कोई आपत्तिजनक फोटो या फिर क्लिप तो नहीं लग गई थी। हालांकि यह भी राज ही है कि लड़कों के मोबाइल से यह फोटो और क्लिप कहीं और न पहुंच गई हो। मामला रात के तीन बजे हुआ, जबकि स्कूल प्रशासन सुबह हरकत में आया। इस बीच क्या हुआ किसी को नहीं पता।

अब चौकसी हुई शुरू

इस घटना के बाद अब स्कूल प्रशासन ने चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। खुद प्रिंसिपल सीनियर ब्वॉयज हॉस्टल में न केवल रात गुजार रहे हैं, बल्कि रात एक बजे तक सुरक्षा कर्मियों, वॉर्डन और टीचर्स व कर्मचारियों के साथ कैंपस पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। खुद प्रिंसिपल आरपी बमोला ने स्वीकार किया कि इस मामले के बाद सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रिंसिपल ने बताया कि मैं क्वार्टर में रहने की बजाय खुद सीनियर ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहा हूं। इधर, घटना के बाद तमाम पैरेंट्स डरे और सहमे हुए हैं। कुछ पैरेंट्स इस बावत स्कूल से जवाब जानना चाह रहे हैं। वाइस प्रिंसिपल एमएम सकलानी के मुताबिक वेडनसडे को भी पैरेंट्स आए थे, जिन्हें समझा-बुझाकर वापस करा दिया गया है।

हां, यह घटना सामने आई थी, लेकिन इसमें शामिल स्टूडेंट्स को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उनके पैरेंट्स से बातचीत होने के बाद ही उनको स्कूल में दोबारा इंट्री दी जाएगी। यह घटना दुखद है। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं। रात को पूरे कैंपस का विजिट कर रहा हूं।

आरपी बमोला

प्रिंसिपल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून।

हां, इस प्रकार की घटना सामने आई थी। कुछ स्टूडेंट्स ने गल्र्स रूम में घुसने की कोशिश की। सभी आरोपी स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसी घटना भविष्य में न हो इसके लिए स्कूल के सभी टीचर्स और कर्मचारी नजर रख रहे हैं।

एमएम सकलानी

वाइस प्रिंसिपल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून।

National News inextlive from India News Desk