- 15 से 25 घंटे तक ट्रेनें चल रही थी लेट

<- क्भ् से ख्भ् घंटे तक ट्रेनें चल रही थी लेट

BAREILLY:

BAREILLY:

रेलवे यात्रियों की मुसीबत अब कम होने वाली हैं। क्योंकि, पिछले तीन महीने से घंटों लेट चलने वाली ट्रेनें अपने ट्रैक पर आ चुकी हैं। अप-डाउन की ज्यादातर ट्रेनें निर्धारित रनिंग समय को फॉलो कर चल रही हैं। जिससे यात्रियों को राहत मिली है।

यात्रियों की मुसीबत हुई कम

दूर से आने वाली ट्रेनों के अलावा जंक्शन और स्टेशन से बन कर चलने वाली ट्रेनें भी पिछले तीन महीने से घंटों लेट चल रही थी। कभी ट्रैक मरम्मत के कारण तो कभी कोहरा के कारण ट्रेनें क्भ् से ख्भ् घंटे तक लेट चल रही थी, लेकिन अब ट्रेनों की लेटलतीफी नाममात्र रह गई है। फ्राइडे को राज्यरानी सुपरफास्ट, महामना, कोठगोदाम एक्सप्रेस सहित दर्जनभर ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही थी।

चेकिंग टीम ने क्ख् को पकड़ा

बेटिकट यात्रियों के खिलाफ फ्राइडे को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान क्ख् एमएसटी धारकों को पकड़ा गया। जो कि जनरल कोच की जगह आरक्षित कोच में सफर कर रहे थे। जिनसे 8म्7म् रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

ट्रेनें - घंटे लेट

राज्यरानी सुपरफास्ट - समय पर

गंगा सतलज एक्सप्रेस - समय पर

हिमाचल एक्सप्रेस - समय पर

पंजाब मेल - समय पर

महामना - समय पर

काशी विश्वनाथ - समय पर

श्रमजीवी सुपरफास्ट - समय पर

काठगोदाम एक्सप्रेस - समय पर

मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर्स - समय पर

अवध-आसाम - 0क्.फ्0

सियालदह एक्सप्रेस - 00.फ्0