- सहारनपुर से होगा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ

- मेरठ में तीन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों का आना तय

- यात्रा के माध्यम से मिशन 2017 फतह की तैयारी

आई एक्सक्लूसिव

सुंदर सिंह

Meerut: बीजेपी ने बिना मुख्यमंत्री चेहरे के ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी कैंपेन के लिए बीजेपी हाईकमान ने परिवर्तन रथ पर सवार होने की योजना बनाई है।

पार्टी को करना है मजबूत

जानकारों के अनुसार वेस्ट यूपी से यात्रा का आगाज करने का मकसद है, पलायन व बिसवाड़ा मुद्दे को गरमाना। बीजेपी इस बार सिर्फ विकास के मुद्दे पर यूपी में चुनाव लड़ने वाली नहीं है। यात्रा का मकसद विधानसभा चुनाव में माया और मुलायम के सामने अपने आप को मजबूत विकल्प तैयार करना है।

यहां सभाएं होनी हैं

यात्रा सहारनपुर से शुरू होगी। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि वहां कोई सभा होना तय नहीं हुआ है। थाना भवन, कैराना, शामली और मेरठ में विशाल सभा होना तय माना जा रहा है। हालांकि मेरठ में अभी तक सभा के लिए स्थान निर्धारित नहीं किया गया है।

केन्द्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

पार्टी सूत्रों के अनुसार मेरठ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, उमा भारती सहित कई अन्य मंत्रियों के रहने की संभावना है।

मेरठ में यात्रा के रूट के लिए अभी मंथन चल रहा है। साथ ही अन्य तैयारियों के लिए बैठक की जा रही हैं। जल्द ही पूरा कार्यक्रम फाइनल करके बता दिया जाएगा।

-करुणेश नंदन गर्ग, महानगर अध्यक्ष बीजेपी