संत श्री साई दास बाबा के चार दिवसीय प्राकट्योत्सव का शुभारंभ

श्री साई दास बाबा अध्यात्म एवं सेवा संगठन ने राम वाटिका परिसर में किया आयोजन

ALLAHABAD: श्री साई दास बाबा अध्यात्म एवं सेवा संगठन की ओर से गुरुवार को चार दिवसीय संत श्री साई दास बाबा के प्राकट्योत्सव का शुभारंभ हुआ। कटरा स्थित राम वाटिका परिसर से बैंडबाजा व ध्वज-पताका के साथ शिरडी साई बाबा की पालकी यात्रा भव्यता के साथ निकली। कटरा इलाके में पालकी यात्रा का स्वागत किया गया और साई भक्तों ने ओउम साई नमो नम: का जयकारा लगाया। शाम को राम वाटिका परिसर के मंच पर राधे-राधे रॉक बैंड के कलाकारों ने साई को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

भजनों पर झूमते रहे श्रोता

प्रख्यात भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे के बाबा तेरी कृपा से सब काम हो रहा है, साई बाबा मुझ पर रहम कर दे, दिवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में व जोगिया बन कर साई तेरे दर पर आया जैसे भजनों पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। संयोजन रामेश्वर नाथ अग्रवाल का रहा। समारोह में निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, आलोक अरोड़ा, प्रमोद अरोड़ा आदि भक्त मौजूद रहे।