लॉस एंजिलिस (एपी)। वर्ल्ड की बेस्ट ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने भी अपने पति से अलग होने के लिए शुक्रवार को अदालत में तलाक की अर्जी दे दी है। सांचेज, पेशे से टीवी एंकर हैं। बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच तलाक को लेकर समझौता हुआ था। इसे इतिहास का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है। दरअसल, बेजोस ने तलाक के बदले मैकेंजी को कंपनी में अपनी 143 अरब डॉलर की हिस्सेदारी में से 25 प्रतिशत यानी 36 अरब डॉलर (करीब ढाई लाख करोड़ रुपये) के शेयर देने का फैसला किया है। अमेजॉन में यह शेयर हासिल कर मैकेंजी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन जाएंगी।  

बेजोस ने जनवरी में तलाक की कर दी थी घोषणा
बेजोस और मैकेंजी के बीच तलाक के लिए समझौता भले ही गुरुवार को हुआ लेकिन दोनों ने जनवरी में ही ट्विटर पर एक संयुक्त बयान में तलाक लेने का एलान कर दिया था। इस घोषणा के बाद मीडिया रिपोर्ट के जरिये पता चला कि बेजोस और सांचेज के बीच अफेयर है। अब सांचेज और उनके पति पैट्रिक ह्वाइटसेल ने भी शुक्रवार को तलाक की अर्जी दाखिल की है। दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। 49 वर्षीय सांचेज पेशे से न्यूज एंकर और रिपोर्टर हैं। वह फॉक्स टीवी पर 'सो यू थिंक यू कैन डांस' शो प्रेजेंट करती हैं। बता दें कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को किया बेहोश, फिर सास की गला घोंट कर दी हत्या

अमेजॉन के सीईओ से तलाक के बाद मैकेंजी बनीं दुनिया की तीसरी अमीर महिला

 

International News inextlive from World News Desk