आगे आने वाले फोन्स में स्ट्रॉन्ग बैट्री पर होगा तवज्जोह  
हैंडसेट बनाने में स्मार्ट कंपनी लावा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस रेंज में अभी और भी कई स्मार्ट फोन्स लॉन्च करने का मूड बना रही है. इसके साथ ही आगे आने वाले फोन्स में भी कंपनी की इस बार तवज्जोह उसके बैट्री बैकअप पर होगा. कुल मिलाकर आगे आने वाले लावा के फोन्स में अब यूजर्स को मिलेगी स्टॉन्ग बैट्री, जो अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में यूजर्स को ज्यादा फायदा दे सकें.

कैसी है लावा आइरिस फ्यूल 50 की बैट्री
लावा आइरिस फ्यूल 50 की बात करें तो इसमें आपको मिलेगी 3000mAh की बैट्री. यह बैकअप 10 हजार रुपये तक के अब तक के अन्य स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही लावा का यह दावा भी है कि यह बैटरी 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे का टॉक टाइम और 360 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगा.

और क्या है खास
लावा आइरिस फ्यूल 50 एक ड्यूल सिम (जीएमएम+जीएसएम) डिवाइस है, जो ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर चलता है. इसमें 5 इंच (480×854 पिक्सल्स) का FWVGA आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही स्क्रैच रोकने वाला असाई ड्रैगन-ट्रेल ग्लास भी लगा है. फोन में कैमरे की बात करें तो यूजर्स को मिल रहा है 8 MP रियर कैमरे के साथ 2 MP फ्रंट कैमरा भी.

स्पेसिफिकेशंस

Model

Lava IRIS Fuel 50 Smartphone

Sim

Dual SIM slots

Display

5.00-inch,  480x854 pixels Resolution

Memory

RAM 1GB, Internal storage 8GB, Expandable upto 32GB with Micro SD Card

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro-USB

Camera

Front 2MP, Rear 8 MP camera with flash

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

1.3GHz quad core

GPU

-

Battery

3000mAh battery

Price

Rs 7,799 rate

 

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk