1.3GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर
लावा कंपनी ने अपने नये मॉडल IvoryE वॉयस कॉलिंग टैबलेट में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4.2  जेली बीन ओएस मिलेगा. जो कि काफी पुराना ओएस है. इसके साथ ही इस टैबलेट में 7 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर IvoryE वॉयस कॉलिंग के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.3GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.

2एमपी का है रियर कैमरा
कंपनी ने अपने इस नये टैबलेट IvoryE वॉयस कॉलिंग में 2एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की ऑटो फोकस मिलेगा. इसके अलावा 0.3एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. हालांकि अब कनेक्िटविटि की बात करें तो इसमें आपको 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी नहीं मिलेगी. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2500mAH की बैटरी मिलेगी.

स्पेसिफिकेशन:-

ओएस- Android 4.4.2 jelly bean OS
डिस्प्ले- 7 इंच
प्रोसेसर- 1.3GHz dual core
रैम- 1GB
मेमोरी- 4GB Internal, 32GB Expandable
कैमरा- 2MP rear camera, 0.3MP Front
बैटरी- 2500mAh battery
कीमत- 6,099 Rs 

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk