स्क्रीन होगी क्यूएचडी

इस डिवाइस की में क्यूएचडी स्क्रीन है. इस फोन में 5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन है यह डिवाइस माली 400 जीपीयू यानी ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट, 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगी.फोन में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है और एसडी कार्ड की हेल्प से मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है.

पढें लावा e704 टैबलेट के बारे में...

एंड्रॉयड जेली बीन है लोडेड

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड जेली बीन है. कंपनी ने एंड्रायड किटकैट अपग्रेड को लेकर कोई इनफॉर्मेशन अवेलेबल नही कराई है.

कैमरा में है ड्यूल एलइडी फ्लैश

कंपनी ने इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए सुटेबिल है.

400 घंटे तक चलेगी बैटरी

कंपनी का कहना है कि 2000mAh की बैटरी से लैस यह डिवाइस 7.5 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है. यह डिवाइस 2 जी कनेक्शन यूज करने पर 400 घंटे का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.

Technology News inextlive from Technology News Desk