कंपनी देगी एंड्रॉयड किटकैट अपग्रेड

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के जेली बीन वर्जन से लैस है. हालांकि कंपनी ने एंड्रॉयड किटकैट अपग्रेड अवेलेबल कराएगी. फोन 3जी ड्यूल सिम(जीएसएम) सर्पोट करता है.

स्नेपड्रेगन प्रोसेसर से लैस

यह डिवाइस 1.2GHz स्नेपड्रेगन क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एडरनो 302 जीपीयू यानी ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट लगाया है. यह जीपीयू इस फोन को टेम्पल रन और सब बे सर्फर जैसे गेम्स खेलने लायक बनाता है. इस फोन में 4 इंच डब्ल्यूवीजीए  480x800p रेजुलेश्ान की स्क्रीन है. फोन की इंटरनल मेमोरी 4जीबी है. फोन 32 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट करता है्.फोन में 1700mAh की बैटरी है.

कैमरा करेगा आपको खुश

कंपनी ने इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है. फोन में फ्लेश भी अवेलेबल है. कंपनी का दावा है कि डिवाइस का कैमरा अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए डिजाइंड है.

Technology News inextlive from Technology News Desk