RANCHI: सीएनटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति आदि के विरोध में सरकार के विरुद्ध लगातार मुखर आजसू पार्टी ने अब गढ़वा व कोल्हान में हुई हत्याओं पर राज्य सरकार को घेरा है। सरकार में सहयोगी की भूमिका निभा रही पार्टी ने कहा है कि राज्य में अराजकता का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था संभालने में विफल साबित हो रहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि बालू माफिया किसके संरक्षण में निर्दोष लोगों की सरेआम हत्या कर रहे हैं।

मृतकों का मुआवजा क्0 लाख मिले

उन्होंने गढ़वा में मारे गए एक ही परिवार के तीन लोगों को दस-दस लाख का मुआवजा देने तथा हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। कहा है कि जिस बालू घाट पर यह घटना हुई, वहां ग्रामीण कई दिनों से खुदाई का विरोध कर रहे थे। कोल्हान में हुई हत्याओं पर कहा कि पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन ठोस कदम उठाया होता तो ऐसी घटना नहीं होती। प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी में भी लूट, हत्या, छिनतई, दुष्कर्म की घटनाएं लोगों में खौफ पैदा कर रही है। पुलिस बूटी में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की हत्या से अब तक पर्दा नहीं उठा सकी।