- डीएम व एसपी के यहां फरियादियों की लंबी लाइन व्यवस्था पर खड़े कर रही सवाल

-थाना पुलिस पर फरियादियों द्वारा लगाए जा रहे गंभीर आरोप

KAUSHAMBI(16 June, JNN): जिले में कानून व्यवस्था से खुला खिलवाड़ हो रहा है। जिन कंधों पर न्याय देने की जिम्मेदारी है वही फरियादियों को खून के आंसू रुला रहे हैं। इस सच्चाई से हर दिन अफसर रूबरू होते हैं। दूर दराज से आए लोग अफसरों के आगे गिड़गिड़ाते हैं। दोनों हाथ फैलाकर इंसाफ मांगते हैं। आला अफसरों की चौखट पर लगी फरियादियों की भीड़ चीख-चीख कर कहती है कि वह थाना पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं आला अफसर मामले की जांच फिर उसी थाना पुलिस को सुपुर्द कर देते हैं, जिससे वह आजिज हैं। जबकि थाना पुलिस की शिकायत पर क्यूआरटी टीम की मदद या फिर एसपी अपने स्टॉफ से जांच कराकर कार्रवाई करते हैं। मौजूदा समय में ऐसा नहीं हो रहा है। सोमवार को एसपी कार्यालय पर रियलिटी चेक के दौरान जो देखने को मिला वह चौंकाने वाला था। एसपी कार्यालय आया हुआ हर फरियादी थाना पुलिस की व्यवस्था से खिन्न व आहत था।

केस-क्

बलवा के आरोपियों को क्लीनचिट की आशंका

पिपरी थाना क्षेत्र के भीखपुर मेड़वारा निवासी मोहनलाल की पत्‍‌नी सीमा ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते क्क् मई को विपक्षियों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट समेत बलवा की प्राथमिकी दर्ज की। इस गंभीर प्रकरण में पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। सीमा का आरोप है कि बार-बार शिकायत से खिसियाई पुलिस ने उसके पति को ही थाने पर बैठा लिया। कई घंटे बाद पति को फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हुए छोड़ा गया। दहशतजदा सीमा ने एसपी से गुहार लगाकर आशंका व्यक्त की है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाए क्लीनचिट देने की फिराक में है

केएस-ख्

गैंगरेप के आरोपियों पर पुलिस मेहरबान

पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव की एक विवाहिता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते जनवरी माह में उसके साथ गांव के तीन लोगों ने गैंगरेप किया। तहरीर पर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। खुलेआम घूम रहे आरोपी विवाहिता को धमकी दे रहे हैं कि मुकदमे में सुलह कर ले, अन्यथा उसे व उसके पति की हत्या कर दी जाएगी। शिकायत पर की तो उसे ही फटकार कर भगा दिया गया

केस-फ्

मजदूर की बेटी दबंगों से परेशान

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुरई गांव निवासी रामकृपाल मजदूरी के सिलसिले से गैर जनपद के एक ईट भट्ठा में काम करता है। उसकी बेटी गुडि़या व पत्‍‌नी घर पर रहती हैं। गांव के ही कुछ दबंग मजदूर की बेटी व पत्‍‌नी को आए दिन परेशान किया करते हैं। कई बार उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। पिछले साल उसके घर में आग भी लगा दी थी। हर बार मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई के बजाए उन्हें फटकार कर भगा दिया गया। रविवार को फिर से गुडि़या को मारापीटा गया। शिकायत पर थाना पुलिस ने उसे फटकार कर भ्ागा दिया

केस-ब्

छह साल से कार्रवाई को भटक रही मंजू

महेवाघाट के अजरौली की मंजू अपनी फरियाद कहते कहते रो पड़ी। उसने एसपी से कहा कि साहब मै छह साल से अपने ही खेत में कब्जा पाने के लिए परेशान हूं। मंजू ने बताया कि उसके पिता संतलाल व मां की मौत कई साल पहले हो चुकी है। वह घर पर अकेली है। उम्र छोटी होने के कारण गांव के ही कुछ लोग उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने की फिराक में हैं। वह अपने खेतों में धान की बेहन करना चाहती है, लेकिन गांव के दबंग उसे बेवजह रोक रहे हैं।