-आरयू ने एक माह पहले जारी किया था बीसीआई से मान्यता रिन्यूवल कराने के लिए नोटिस
- तीन और पांच वर्ष के लिए लॉ कराने वाले सभी कॉलेजों को रजिस्ट्रार ने जारी किया फ्राइडे को आदेश
bareilly@inext.co.in
BAREILLY :
आरयू ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नवीनीकरण नहीं कराने वाले 23 लॉ कॉलेजों के एडमिशन निरस्त करने का फरमान फ्राइडे को जारी कर दिया है. इन कॉलेजेज को 25 मई को नोटिस भी जारी किया था. लेकिन लॉ कॉलेजेज के संचालकों ने बगैर मान्यता रिन्यूवल कराए ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
फैक्ट्स एंड फिगर
860-सीट्स बरेली के लॉ कॉलेजेज में हैं
98-सीट्स पर हो चुके हैं एडमिशन
20-जुलाई तक बढ़ाई जा चुकी है एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेट
9-डिस्ट्रिक्ट के लॉ कॉलेज हैं शामिल
2200-से अधिक स्टूडेंट्स अन्य डिस्ट्रिक्ट के लॉ कॉलेज में करा चुके हैं एडमिशन
बीसीबी ने भी नहीं कराया रिन्यूवल
बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता रिन्यूवल नहीं कराने वालों में बरेली कॉलेज सहित डिस्ट्रिक्ट के तीन बड़े कॉलेज भी शमिल हैं. जिन्होंने आरयू के नोटिस पर गौर नहीं किया, और एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी. बरेली के यह सभी कॉलेज तीन वर्ष और पांच वर्ष के लिए लॉ में एडमिशन ले रहे हैं. आरयू से नोटिस जारी होते ही सभी कॉलेज संचालकों में खलबली मच गई है. अब कॉलेज संचालक आरयू से मान्यता रिन्यूवल कराने के लिए समय की मांग कर रहे हैं.
इन कॉलेजों ने नहीं कराया रिन्यूवल
-बरेली कॉलेज बरेली
-श्रीजी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड रिसर्च बरेली
-एशियन विधि एवं न्यायिक विज्ञान महाविद्यालय खामपुर उर्फ गंगापुर नवाबगंज बरेली
-केदारनाथ गिरधारी लाल खत्री कॉलेज मुरादाबाद
-हाफिज रहमत खान लॉ डिग्री कॉलेज पीलीभीत
-बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ उझानी बदायूं
-रामपुर कॉलेज ऑफ लॉ
-श्री धर्मजीत सिंह विधि महाविद्यालय मिर्जापुर शाहजहापुर
-यूनिक कॉलेज ऑफ लॉ नियर चौधारपुर, देहली रोड मुरादाबाद
-न्यू सैनिक कॉलेज ऑफ लॉ बिलारी मुरादाबाद
- कृष्णा महाविद्यालय ठाकुर द्वारा मुरादाबाद
-कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ बिजनौर
-धामपुर लॉ कॉलेज ऑफ धामपुर बिजनौर
-लक्ष्य कॉलेज ऑफ लॉ भगवारा सियोहारा बिजनौर
-नार्थ इंडिया कॉलेज ऑफ नजीबाबाद बिजनौर
-तेजू सिंह मैमोरियल लॉ कॉलेज शाहबादजपुर गजरौला जेपी नगर
-हाकिम महताबुद्दीन हासिमी लॉ कॉलेज अमरोहा
-कुंदन सिंह मैमोरियल कॉलेज ऑफ लॉ खाड गुजार अमरोहा
=======
बार काउंसंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता रिन्यूवल कराने के लिए सभी कॉलेजेज को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन नोटिस के बाबजूद जिन कॉलेज ने नियम को फॉलो नहीं किया है उनके एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं.
अशोक कुमार अरविन्द, रजिस्ट्रार आरयू