बुलाए गए extra candidate

कोऑर्डिनेटर के मुताबिक जारी की गई कटऑफ में सीट की तुलना में कुछ अधिक कैंडिडेट बुलाए गए हैं। ऐसा इसलिए कि कुछ कैंडिडेट्स की अनुपस्थिति में भी सभी सीटों पर एडमिशन करके ये प्रॉसेज जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके। एडमिशन प्रॉसेज डिले न हो, इसके लिए अधिक कैंडिडेट्स बुलाए गए हैं। यह डिसीजन पिछले कई सालों में काउंसिलिंग के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स की संख्या की देखते हुए लिया गया है। इस प्रकार कुछ कैंडिडेट्स को प्रवेश भवन से बिना एडमिशन के भी बैरंग लौटना पड़ सकता है.

फंस सकता है पेंच

कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो। बीपी सिंह ने आनन-फानन में एडमिशन शुरू करने का डिसीजन तो ले लिया, लेकिन आधी अधूरी तैयारी के साथ एडमिशन शुरू करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। पूरे चांस हैं कि एडमिशन शुरू होने से पहले ही कट ऑफ माक्र्स को लेकर पेंच फंस जाए। दरअसल एमएचआरडी के मुताबिक एडमिशन के लिए जारी जनरल और ओबीसी के कट ऑफ माक्र्स में 10 प्रतिशत से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए, भले ही ओबीसी कोटे की सीट खाली क्यों न रह जाए? लास्ट इयर इस रूल्स को फॉलो न करने पर पीजी कोर्सेज के एडमिशन में पेंच फंसा भी था। बीए-एलएलबी के लिए जारी कटऑफ में इस बार भी इस नियम का ध्यान नहीं रखा गया है। प्रो। बीपी सिंह का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी से इस संबंध में कोई आर्डर नहीं मिला है.

Date & cut-off

9 July

OBC: 100 & above marks

SC: 71 & above marks

All ST candidate

 

10 July

Gen: 130 & above marks

OBC: 100 & above marks

SC: 71 & above marks

All ST candidate

 

11 July

Sports & other quota

Pending Gen, OBC, SC & ST candidate