- 1100 रुपए का किया जाएगा चालान

LUCKNOW : मेट्रो रेल परियोजना में पार्किंग की रुकावट को दूर करने के लिए डीएम राजशेखर ने निर्देश दिए हैं कि क्भ् दिन में इसका टेंडर निकाला जाए। यहां ठेका न दिए जाने की वजह से चंदरनगर पार्किंग बंद पड़ी है। यहां करीब फ्भ्0 फोर व्हीलर और फ्भ्0 टू व्हीलर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है।

डीएम ने निर्देश दिए हैं कि रोड के दोनों तरफ ख्00-ख्00 मीटर पर रिक्टोरिफलेक्टिव साइन बोर्ड फ्क् दिसम्बर तक लगा दिए जाएं। इस संबंध में पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पार्किंग के इंट्री और एक्जिट और पार्किंग के चारो तरफ का संयुक्त सर्वे फोटोग्राफ के साथ कर लें। इसके अलावा ख्0 दिसम्बर तक अतिक्रमण हटा दिया जाए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह दुकान के बाहर सामान नहीं रखेंगे। इस मौके पर एसएसपी यशस्वी यादव, एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसपी ट्रैफिक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि रोड पर गाड़ी खड़ी करने पर क्क्00 रुपए का चालान किया जाएगा।