-विरोध और हंगामे के बीच खाली हो गया लीडर प्रेस परिसर, 17 आवासों पर चला बुलडोजर

-पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़े लोग, हुई तीखी झड़प

- कार्रवाई से क्षुब्ध कई महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, हिरासत में लिए गए पार्षद

कोर्ट के आदेश पर पूरी की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

ALLAHABAD:

लीडर प्रेस परिसर रविवार को खाली हो गया। पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में एक दर्जन से ज्यादा आवासों को ढहा दिया गया। कार्रवाई से नाराज परिवार के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ लोग पुलिस से भिड़ गए तो कुछ लोगों की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी झड़प हुई। कार्रवाई से क्षुब्ध कई महिलाएं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिसर में रह रहे लोगों की डिमांड थी कि उन्हें उसी जगह पर आवास बनाकर दिए जाएं, लेकिन किसी की नहीं सुनी गई। पुलिस ने सभी को परिसर से खदेड़ दिया। कार्रवाई का विरोध करने पर स्थानीय पार्षद को भी हिरासत में ले लिया गया।

समाप्त हो गई थी अवधि

लीडर प्रेस परिसर में रह रहे लोगों को जमीन खाली करने के लिए ढाई महीने पहले नोटिस जारी की गई थी। रविवार को नोटिस की अवधि समाप्त होते ही हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन, एडीए, नगर निगम के अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स लीडर प्रेस कम्पाउण्ड पहुंच गई। बड़ी संख्या में फोर्स को देखकर कम्पाउण्ड में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकल आए। वे मोहलत मांग रहे थे, लेकिन किसी की नहीं सुनी गई। टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।

मच गया रोना-पीटना

अवैध मकानों को ढहाने पहुंची टीम ने जब कार्रवाई शुरू की तो महिलाएं बिलखने लगीं, अधिकारियों के सामने गुहार लगाने लगीं। कुछ लोग पुलिस से भीड़ गए, अधिकारियों के साथ उनकी तीखी झड़प हुई। महिलाएं भी विरोध में सड़क पर उतर आई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एडीए और नगर निगम के बुलडोजर ने एक-एक कर सभी मकानों को जमींदोज कर दिया।

हिरासत में लिए गए पार्षद

इलाकाई पार्षद विजय पुर्सवानी भी लोगों के मांगों को दोहराते हुए उन्हें परिसर के पिछले हिस्से में बसाने की आवाज उठा रहे थे। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सबसे पहले पार्षद को हिरासत में लिया और खुल्दाबाद थाने ले गई, जहां देर शाम तक उन्हें बैठाए रखा गया।

नैनी, फाफामऊ में आवंटन

हाईकोर्ट के आदेश पर लीडर प्रेस के कम्पाउण्ड पर जजेज आवास बनना है। जमीन को खाली कराने से पहले परिसर में रह रहे लोगों का ख्याल भी रखा गया। कम्पाउण्ड में रह रहे 17 परिवारों को चिह्नित कर उन्हें फाफामऊ व नैनी स्थित कांशीराम आवास योजना में एक-एक फ्लैट आवंटित किए गए हैं। परिवार वालों को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।

परिसर में ही मांग रहे थे जमीन

कोर्ट के आदेश पर लीडर प्रेस कम्पाउण्ड में रह रहे परिवार वालों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करने के बाद भी लोग जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे। कम्पाउण्ड में रह रहे लोग पिछले हिस्से में ही कुछ वर्ग गज की जमीन आवंटित करने की मांग कर रहे थे। ताकि शहर से दूर न जाना पड़े। लेकिन अधिकारी इस बात पर राजी नहीं हुए।

इन्हें किया गया पुनर्वासित-

1. ललिता देवी पत्नी स्वर्गीय हरिहर प्रसाद मिश्र- फाफामऊ आवास योजना

2. चम्पा देवी शर्मा पत्नी स्वर्गीय बजरंगी लाल- फाफामऊ आवास योजना

3. विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय बजरंगी लाल- फाफामऊ आवास योजना

4. बृजमोहन पुत्र स्वर्गीय बृहपल केवट-फाफामऊ आवास योजना

5. श्याम लाल पुत्र मोती लाल-फाफामऊ आवास योजना

6. राजेश कुमार पुत्र पन्ना लाल सोनकर-फाफामऊ आवास योजना

7. मनोज कुमार पुत्र पन्नालाल सोनकर-फाफामऊ आवास योजना

8. नीरज सोनकर पुत्र पन्नालाल सोनकर-फाफामऊ आवास योजना

9. रेखा श्रीवास्तव पत्नी अरुण कुमार श्रीवास्तव-फाफामऊ आवास योजना

10. मो। मुस्तफा पुत्र स्वर्गीय सफीराय-फाफामऊ आवास योजना

11. शमीम पुत्र स्वर्गीय सफीराय-फाफामऊ आवास योजना

12. शकीला बानो पत्नी मुस्तकीम- फाफामऊ आवास योजना

13. दिलीप सोनकर पुत्र श्यामलाल- फाफामऊ आवास योजना

14. रोशन लाल सोनकर पुत्र राज बहादुर- फाफामऊ आवास योजना

15. गुड्डी पत्नी स्वर्गीय दिनेश कुमार सोनकर- नैनी आवास योजना

16. अमित सोनकर पुत्र श्याम लाल - नैनी आवास योजना

17. छोटे लाल सोनकर पुत्र श्याम लाल- नैनी आवास योजना

टाईम लाइन-

8.00 बजे खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने लीडर प्रेस कम्पाउण्ड में रह रहे लोगों को सामान हटाने के लिए कहा

9.00 बजे: सूचना मिलने के बाद मचा हड़कंप, एकजुट हुए कम्पाउण्ड में रह रहे लोग।

11.00 बजे खुल्दाबाद थाने में पहुंची करीब आधा दर्जन थाने की फोर्स, नगर निगम, एडीए और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी थे मौजूद

12.00 बजे लीडर प्रेस कम्पाउण्ड में पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम

12. 10 बजे- कम्पाउण्ड में रह रहे लोगों को जमीन खाली करने की दी गई चेतावनी तो महिलाओं ने किया विरोध

12.20 बजे पुलिस व पीएसी जवानों व महिला पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जमीन खाली करने का बनाया दबाव। हिरासत में लिए गए पार्षद विजय पुर्सवानी

12.30 बजे: बेहोश होकर जमीन पर गिरी एक महिला, विरोध कर रहे दो युवकों को पुलिस ने घसीट कर किनारे किया।

12.40 बजे: कम्पाउण्ड में बने आवासों से सामान को बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हुआ।

1.30 बजे:खाली हो गए मकान तो फिर चलाई गई जेसीबी

3.00 बजे: तक सभी आवासों को ढहा कर हटाया गया कब्जा