पहले सेट से बनाई बढ़त
मैच शुरु होते ही पेस-हिंगिस की जोडी़ ने अपने विरोधी पर बढ़त बनाना शुरु कर दिया था। दोनों ने पहला सेट आसानी से 6-4 से अपना नाम कर लिया। वहीं दूसरे सेट में सैम-सैंड्स की जोड़ी ने जोरदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से जीतकर पेस-हिंगिस को सोचने पर मजबूर कर दिया। लेकिन तीसरा सेट टाई ब्रेकर रहा जहां इस जोड़ी ने 10-7 से सेट जीतकर फाइनल जीत लिया और खिताब अपने नाम किया।

कैलेंडर ईयर का तीसरा खिताब

आपको बताते चलें कि पेस-हिंगिस की जोड़ी इस साल फॉर्म में चल रही है। इस जोड़ी ने इस साल यह तीसरा मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले यह जोड़ी जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन और जून-जुलाई में हुए विंबलडन का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। इस तरह एक कैलेंडर ईयर में पेस-हिंगिस की जोड़ी का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं पेस के लंबे करियर का यह दूसरा यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब है। कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 17 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk