समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रिया ने लिएंडर पेस और उनके पिता के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. यह केस स्थानीय मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दर्ज कराया गया है.

पीटीआई के मुताबिक़ मॉडल रिया पिल्लई ने हर महीने चार लाख रुपए गुज़ारा भत्ता देने की मांग की है.

रिया ने अपनी शिकायत में  लिएंडर पेस के पिता पर कार्टर रोड स्थित आवास में प्रवेश करने से उन्हें और उनकी बेटी को रोकने के आरोप लगाए हैं. इस केस में 30 जून को सुनवाई होने की संभावना है.

लिएंडर पेस और रिया पिल्लई अपनी आठ साल की बेटी की क़ानूनी कस्टडी हासिल करने के लिए पहले से ही केस लड़ रहे हैं.

पेस ने पिछले महीने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बेटी की स्थाई कस्टडी की मांग की थी.

शाहरुख़ खान उतरेंगे अमरीका की सड़कों पर

लिएंडर पेस के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का मुक़दमा

इस साल बॉलीवुड के तीन ख़ानों की बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर होगी.

सलमान ख़ान की ‘किक’, आमिर ख़ान की ‘पी के’ और  शाहरुख़ ख़ान की 'हैप्पी न्यू ईयर'.

ज़ाहिर है तीनों ख़ान प्रचार के लिए जी-जान लगा देंगे. इस प्रतिस्पर्द्धा को ध्यान में रखकर शाहरुख़ ख़ान ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की मार्केटिंग का ज़िम्मा अपने हाथों में ले लिया है.

सूत्रों की मानें, तो शाहरुख़ ख़ान अमरीका और कनाडा के कई शहरों की सड़कों पर हैप्पी न्यू ईयर के सह-कलाकारों के साथ रोड शो करेंगे, जहां वह अपने प्रशंसकों के लिए परफ़ॉर्म करेंगे.

इस तरह खुले तौर पर विदेश में प्रमोशन किसी और अभिनेता ने नहीं किया है. अमेरिका और कनाडा में शाहरुख़ ख़ान के फ़ैन भारी संख्या में हैं और उम्मीद है कि फ़िल्म को इससे फ़ायदा होगा.

हैप्पी न्यू ईयर काफ़ी समय से बन रही है और इसकी सफलता शाहरुख़ के लिए काफ़ी मायने रखती है.

सनी लियोनी बनेंगी स्कूल टीचर?

लिएंडर पेस के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का मुक़दमा

जबसे  सनी लियोनी ने बॉलीवुड में क़दम रखा है तब से उन्हें अनगिनत फ़िल्मों के ऑफ़र आ रहे हैं.

इन्ही ऑफ़र में से एक है दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में उनकी डेब्यू फ़िल्म बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म में वो स्कूल टीचर का किरदार निभाती दिखेंगी.

ख़बर है कि सनी ये ग्लैमरस रोल निभाएंगी एक तेलुगु फिल्म में, जहां वह नज़र आएंगी तेलुगु फ़िल्म अभिनेता मांचू मनोज के साथ. इस फ़िल्म में उनका एक ज़बरदस्त गाना भी होगा.

ख़बरों के मुताबिक़ इस फिल्म का निर्देशन करेंगे नागेश्वर रेड्डी. यह फ़िल्म एक तमिल फ़िल्म का रीमेक होगी.

International News inextlive from World News Desk