शरीर को रखना पड़ता लचीला
करियर में अभी तक 14 ग्रैंडस्लैम और एक ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके पेस महसूस करते हैं कि उनके जैसे एक टेनिस प्लेयर के शरीर में 'ताकत और लचीलेपन' का संतुलन बेहद जरूरी होता है. उन्होंने कहा, 'मेरा खेल गति और तेज रिफ्लेक्सेस पर टिका है, इसलिए मेरी ट्रेनिंग में चोट से बचने पर ज्यादा जोर होता है. मैं ट्रेनिंग के दौरान यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरी मांसपेशियां अच्छी स्थिति में रहें. आप ज्यादा मजबूत और कम लचीले नहीं हो सकते. दोनों के बीच संतुलन बेहद जरूरी है.'

पर्सनल रिलेशन में कड़ुवाहट  

आपको बता दें कि पेस निजी जिंदगी में बेहद ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं. अपनी बेटी की कस्टडी के लिए वह पार्टनर रिया पिल्लै के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं. उन्होंने इस मसले पर तो कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे इस साल उनके प्रदर्शन पर कोई असर पड़ा, तो उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'हां, इससे मैं और मेरा प्रदर्शन प्रभावित हुआ.'

काफी टफ है टॉस्क

इसके बावजूद पेस जानते हैं कि टॉप लेवल पर अपने प्रदर्शन को कैसे बरकरार रखना है. उन्होंने कहा, 'मैं यह पिछले कई सालों से करता आ रहा हूं. मैं टॉप लेवल पर टेनिस खेला हूं और अच्छी तरह से जानता हूं कि ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए कैसे प्रदर्शन की जरूरत होती है और डेविस कप में दबाव भरे डबल्स मुकाबले कैसे जीते जाते हैं. मेरा अनुभव मुझे मुश्किलों से बाहर निकालता है. लेकिन आखिरकार मैं भी एक इंसान हूं और मुझे भी तकलीफ होती है. जिस परिस्थिति में मैं हूं उसमें मेरी जगह कोई भी दूसरा होता, उसे भी तकलीफ होती.'

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk