-एग्जाम देंगे एससी व एसटी स्टूडेंट्स

-नहीं कर पाए थे एग्जाम फॉर्म जमा

-बैक पेपर के साथ एनुअल एग्जाम

DEHRADUN : डीएवी पीजी कॉलेज के एससी व एसटी कैटेगरी के पांच सौ स्टूडेंट को जीवनदान मिला है। एग्जाम फॉर्म जमा करने से चूके कॉलेजेज के तमाम स्टूडेंट्स अब युनिवर्सिटी के बैक पेपर एग्जाम के साथ अपने एनुअल एग्जाम दे सकेंगे।

अनशन समाप्त कर दिया

डीएवी कॉलेज में एससी-एसटी कैटेगरी के सैंकड़ों स्टूडेंट्स इनकम सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाए थे, जिससे कॉलेज ने इनके एग्जामिनेशन फॉर्म रोक दिए। जिससे इन सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम से वंचित होना पड़ा। एग्जाम न दे पाने के कारण मामला युनिवर्सिटी तक पहुंचा। स्टूडेंट्स के युनिवर्सिटी कैंपस में आमरण अनशन शुरू कर दिया।

आखिर बन गई सहमती

वहीं सैटरडे को डीएवी कॉलेज बंद करा दिया गया। आंदोलन के चलते युनिवर्सिटी को फैसला बदलना पड़ा। रजिस्ट्रार और स्टूडेंट्स के बीच मामले में सहमति बन गई। डीएवी स्टूडेंट्स ने भी अनशन समाप्त कर दिया। इस मौके पर युनिवर्सिटी डीएसडब्ल्यू प्रो। एससी भट्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो। दिनेश सकलानी, डीएवी यूनियन प्रेसीडेंट सिद्धार्थ राणा, सेक्रेट्री जोगेन्द्र रावत, अंशुल चावला, आशीष रावत, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट, पट्टू ग्रुप से जितेन्द्र कुमार रिंकू मौजूद रहे।

जिन स्टूडेंट्स और कॉलेजेज ने तय डेट तक एग्जाम फॉर्म जमा नहीं कराए उन्हें फॉर्म जमा करने का मौका दिया जा रहा है। फॉर्म जमा करने की डेट मंडे तक अनाउंस कर दी जाएगी।

- प्रो। पीएस राणा, रजिस्ट्रार,

एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल युनिवर्सिटी

इन शर्तो पर हुई सहमति

- स्टूडेंट्स एनुअल एग्जाम बैक पेपर एग्जाम के साथ देंगे।

- इनकी मार्क शीट पर बैक पेपर एग्जाम मेंशन नहीं होगा।

- फेल स्टूडेंट्स अगले साल मेन एग्जाम के साथ बैक पेपर में बैठ सकेंगे।

- लेट एग्जाम फॉर्म जमा करने वाले स्टूडेंट्स ख्भ् मार्च से स्टार्ट हो रहे एग्जाम में शामिल नहीं होंगे।