गूगल प्ले पर आए मस्ती के साथ एजुकेशन भरे गेम

टीवी पर कार्टून देख रहे या मोबाइल पर गेम खेल रहे बच्चे को एबीसीडी सिखाना या काउंटिंग लर्न कराना पैरेंट्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी है। मगर अब पैरेंट्स इस परेशानी से निजात पा चुके हैं। हाइटेक पैरेंट्स अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर खुद बच्चों को गेम खेलने के लिए ऑफर करते हैं। जिससे वे टीवी पर कार्टून छोड़ मोबाइल पर गेम खेलें। जिसमें जमकर मस्ती भी होगी और वे खेल-खेल में काउंटिंग, एल्फाबेट्स के साथ एनिमल, वेजिटेबल, फ्रूट्स नेम भी ईजली लर्न कर लेंगे।

मस्ती के बीच चलेगी स्मार्ट क्लास

एंड्रॉयड फोन में मौजूद गूगल प्ले पर किड्स के लिए अब मस्ती और एजुकेशन की स्मार्ट क्लास चलेगी। इसके लिए गूगल के प्ले स्टोर में सिर्फ Fun and Learn टाइप करना होगा। जिसके बाद किड्स एजुकेशन से जुड़े ऐसे सैकड़ों गेम सामने आ जाएंगे जिन्हें खेल कर आपका लाडला न सिर्फ फुल एन्ज्वॉय करेगा बल्कि प्री क्लास से जुड़ी हर जरूरत को लर्न कर सकेगा। फिर चाहे एनिमल नेम, एनिमल साउंड, वेजिटेबल नेम, फ्रूट्स नेम, एनिमल पजल, एबीसीडी, काउंटिंग, अआइई ही क्यों न हो।

ये गेम बने हैं बच्चों की च्वॉइस, जो मस्ती के साथ दे रहे एजुकेशन

1-Kids Spelling

2-Animals Sound

3-Painting

4-ABC Trace

5-Learn English

6-Learn Hindi

7-Find Animals

8-Kids Learn

9-Learn The Alphabet

10-Kids number

11-Animal Puzzle

12-Kids Pre School

13-Bubble Pop ABC