- बुजुर्ग व महिलाओं को बनाता था अपना शिकार

- स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था

Meerut । पांचवी पास युवक यू -टयूब के आइडिया से बुजुर्ग व महिलाओं के साथ एटीएम द्वारा फ्रॉड कर हजारों रुपये ठग चुका है। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को लिसाड़ी गेट निवासी फुरकान शास्त्रीनगर से एक बुजुर्ग का एटीएम का कार्ड छीनकर भाग रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। नौचंदी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसने एटीएम से फ्रॉड करने की कई घटनाएं कबूली।

हेल्प के बहाने करता फ्रॉड

आरोपी फुरकान एटीएम में बुजुर्ग या महिला की सहायता के बहाने उसने एटीएम का पासवर्ड पूछ लेता था। इसके बाद वह रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। थोड़ी देर बाद ही वह अपने एटीएम से रुपये निकाल लेता था। उसके पास से पीएनबी के पांच, एसबीआई के आठ समेत कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। आरोपी फुरकान ने बताया कि उसे यह आइडिया यू - टयूब से मिला। वहीं, उसने कई बैंकों में फर्जी अकाउंट भी खुलवा रखे हैं।