उन्होंने सवाल किया, किससे डर है? रेखा का जवाब था, भाई-भाभी से। अब तो मां भी साथ नहीं देती। पिता जी को लकवा मार दिया है। इतना सुनते ही एसएसपी सोच में पड़ गए कि आखिर घर के लोग क्यों तंग कर रहे हैं? इसके बाद इस मामले को महिला कोषांग की इंचार्ज और डीएसपी हेडक्वार्टर-2 स्मिता सुमन के पास भेजा गया।

तीन साल से हो रही टॉर्चर

रेखा ने एसएसपी को लिखित आवेदन दिया है। इसमें उसने जिक्र किया है कि करीब तीन साल से घरवाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। हर सप्ताह किसी न किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी जाती है। तीन भाइयों में इकलौती है रेखा। पर, उसके साथ जो सलूक होता है उससे वह काफी दुखी है।

बुधवार को उसकी छोटी भाभी ने इतनी पिटाई कर दी कि उसे नेक्स्ट डे एसएसपी आलोक कुमार को शिकायत करनी पड़ी। रेखा ने एसएसपी को यहां तक बताया कि रात से इनलोगों के डर से दूसरे के घर में पनाह ले रखी है। शास्त्रीनगर इलाके के पटेल नगर गांधी मूर्ति के पास रहने वाली रेखा के पिता गोपाल प्रसाद इरिगेशन डिपार्टमेंट में इंजीनियर थे। दो साल पहले रिटायर्ड हुए। उन्हें पैरलाइसिस अटैक हो गया, तब से वे बीमार ही हैं।

जैसे-तैसे कर देना चाहते हैं शादी

रेखा फिलहाल चंडीगढ़ के एक कॉलेज से बीएफए कर रही है। जब उससे पूछा गया कि आखिर घर के लोग क्यों तुम्हें परेशान कर रहे हैं, तो उसने बताया कि रिटायरमेंट के बाद फादर को जो रुपए मिले हैं, उस प भाइयों की नजर है। रेखा ने कहा कि घर के लोग मेरी शादी कैसे भी कर देना चाहते हैं, ताकि रुपए बच जाए। इसी बात का विरोध करने पर मुझे पीट देते हैं।

इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर-2 स्मिता सुमन ने बताया कि रेखा के घरवालों को बुलाकर हिदायत दी गयी है। हालांकि यह पारिवारिक मामला है और उसके घरवाले बता रहे थे कि वह भी झगड़ा करती है।