लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने सुनाया फरमान

पोलिंग सेंटर्स पर प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

Meerut : जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनिल ढंींगरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को आम चुनाव कराए जा रहे हैं. पोलिंग सेंटर्स पर प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा. इसके मद्देनजर 11 अप्रैल को मेरठ में अवकाश रहेगा.

रहेगी छुट्टी

डीएम ने बताया कि 11 अप्रैल पोलिंग डे पर कर्मचारियों को वोट देने की सुविधा के उद्देश्य से आयोग ने कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिए जाने के आदेश दिए है. उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख के अनुसार मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक, उपक्रम या किसी अन्य संस्था में काम कर रहे हर व्यक्ति को सवेतन अवकाश दिया जाएगा. बशर्ते वो वोटिंग का अधिकारी हो.