- विवादित बयानों को लकर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने दिया फिर विवादित बयान

- मदरसों में योग शिक्षा न देने संबंधी एजेंडे को पाक समर्थित विचार बताकर कहा भारत छोड़ें

RISHIKESH (JNN) : अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भाजपा नेत्री व साध्वी शक्ति परिषद की अध्यक्ष साध्वी प्राची ने एक बार फिर मुसलमानों पर हमला बोला। मदरसों में योग शिक्षा न देने संबंधी एजेंडे को पाक समर्थित विचार बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में रहकर पाक के गीत गाने वाले ऐसे मुसलमानों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है।

ऐसे लोगा पाकिस्तान करें रुख

ट्यूजडे को साध्वी प्राची ने ऋषिकेश पहुंच कर यहां कई साधू-संतों के साथ मुलाकात की। उन्होंने शीशमझाड़ी में स्वामी स्वतंत्रता नंद और कबीरचौरा आश्रम में महंत प्रदीप दास से मुलाकात कर मंत्रणा की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह राम मंदिर निर्माण के संबंध में संत समाज की राय जानने के लिए यहां आई थी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं और संतों की आस्था का केंद्र है और अब संत समाज चाहता है कि जल्द अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। इस मसले को लेकर संतों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा। योग दिवस का विरोध करने वाले मुसलमानों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि यह एक घटिया सोच है जो पाकिस्तानी मानसिकता से प्रेरित है। ऋषि परंपरा और भारतीय संस्कृति का विरोध करने वाले दिल से भारतीय नहीं हो सकते और ऐसे लोगों को पाकिस्तान का रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को तोड़ने की जो साजिश रची जा रही है उसे हम कामयाब नहीं होने देंगे।