- पीवीवीएनएल ने इसके लिए कंपनियों से बातचीत की

- एलईडी टयूबलाइट और पंखे को जल्द उतारने की तैयारी

mitendra.gupta@inext.co.in

Meerut। बिजली की खपत कम करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एलईडी बल्ब के बाद एलईडी टयूब लाइट और पंखे लाने की तैयारी में है। इसके लिए पीवीवीएनएल कंपनियों से बातचीत कर रहा है। जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए यह तैयार करने की बात है।

खूब बिक रहे है एलईडी बल्ब

विभाग की माने तो एलईडी बल्बों की बिक्री खूब हो रही है। पीवीवीएनएल के अनुसार शहर में अभी तक चालीस हजार से अधिक बल्बों की बिक्री हो गई है। वहीं पूरे पश्चिमांचल में दो लाख से अधिक एलईडी बल्ब बिक चुके हैं।

लोड हो जाएगा काफी कम

यदि एलईडी बल्ब के साथ एलईडी टयूबलाइट और पंखा आ जाए तो शहर के लोड में काफी फर्क पड़ जाएगा। इसीलिए विभाग इसको एलईडी बल्ब की तरह ही जल्ट लॉंच करने की तैयारी में है।

रेट पर चल रही है बातचीत

एलईडी टयूब लाईट और पंखों के लिए अनेक कंपनियों से रेट को लेकर बातचीत चल रही है। जो कंपनी सस्ते रेट देगी उसी को ठेका दिया जाएगा।

अभी कंपनियों से बातचीत चल रही है। एलइडी टयूबलाइट और पंखा को उपभोक्ताओं को देने की तैयारी है। इन दोनो के आ जाने से लोड में काफी कमी आ जाएगी। इससे लोगों को फायदा होगा और पीवीवीएनएल को लाभ होगा।

अभिषेक प्रकाश, एमडी पीवीवीएनएल