- पीवीवीएनएल को शहर में बनाने थे शहर में दस सेंटर

- पांच सेंटर तक सिमटा स्टार प्रोजेक्ट, अब अधिकारी झाड़ रहे पल्ला

Meerut। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को एलईडी वितरण के लिए शहर में दस सेंटर खोलने की बात कही था। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी पीवीवीएनएल दस सेंटर नहीं खोल पाया है।

एलईडी वितरण का लक्ष्य - 4 लाख

अभी तक बिके- 60 हजार

7 वॉट का बल्ब- 82 रुपये

9 वॉट का बल्ब- 99 रुपये

सेंटर खुलने थे 10

माधवपुरम, विकासपुरी, नौचंदी, सदर, यूनिवर्सिटी, मलियाना, लिसाड़ी गेट, शास्त्रीनगर, साकेत, मंगलपांडे नगर

खुले केवल 5

शहर में केवल अभी तक पांच सेंटर की खुल पाए हैं। इसमें साकेत में दो, मंगलपांडे नगर, नौचंदी, शास्त्रीनगर में सेंटर खुल पाए हैं।

मोबाइल वैन का पता नहीं

-27 मई को मेरठ आए थे यूपीपीसीएल के चेयरमैन संजय अग्रवाल

-15 मोबाइल वैन को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना

-अब उन वैनो का कुछ पता नहीं है। यह वैन सेंटरों पर

-पता नहीं कहां गईं एलईडी बल्ब की आपूर्ति व वितरण के लिए बनाई गई मोबाइल वैन

प्रचार-प्रसार नहीं

-एलईडी बल्ब वितरण के लिए नहीं किया गया प्रचार-प्रसार।

-सेंटर न खुलने के कारण एलईडी वितरण नहीं पकड़ी तेजी।

-विभाग कंपनी पर फोड़ रहा है अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा।

कंपनी को अपने कैंप लगाने थे। हमने तो उनको स्थान उपलब्ध करा दिया था कैंप लगाने के लिए। वैसे अधिकांश स्थान पर एलईडी बल्ब का वितरण हो रहा है। यदि कहीं से मांग आएगी तो अतिरिक्त कैंप लगा दिया जाएगा।

-राधेश्याम यादव, चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल