- फ‌र्स्ट फेज में मिनी मास्ट लाइट बदलने की शुरुआत

- ईईएसएल ने बदली 12 लाइटें

आगरा। शहर की सड़कों को दूधियां रोशनी से रोशन की शुरुआत हो गई है। इसे फेजवार किया जा रहा है। पहले फेज में ताजगंज एरिया की प्रमुख-प्रमुख सड़कों को लिया गया है, जहां पर्यटकों का ज्यादा आना-जाना रहता है। इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गई है।

ईईएसएल (इनर्जी इफीसेंसी सर्विस लिमिटेड) ने फ‌र्स्ट फेज में ताजगंज के नौ वार्डो को शामिल किया गया है। इसमें पर्यटकों की दृष्टि से अत्यधिक ट्रैफिक वाली सड़कों को एलईडी लगाने में लिया गया है। कंपनी ने बुधवार को ऐसे ही 12 स्थानों की मिनी मास्ट को एलईडी में बदला। ये सड़के दूधिया रोशनी से नहा गई। इस इलाके में 145 से अधिक लाइटों को बदलना है। ये काम जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शहर की अन्य सड़कों की स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलने का काम शुरू होगा। मालूम हो कि ईईएसएल को तीन महीने में शहर की स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलना है। इससे बिजली बचत के साथ ही साथ बेहतर रोशनी मिलेगी।