हर महीने हो रहा हजारों का नुकसान, कब लौटेंगे घर पता नही

ALLAHABAD: सेरेब्रल पाल्सी से पीडि़त छह साल के अरुणव के इलाज के लिए उनके पिता परिवेश दीक्षित ने पिछले दस माह से घर-बिजनेस लगभग छोड़ दिया है। बिलासपुर के रहने वाले परिवेश ट्रेडिंग का बिजनेस करते हैं और उनके दो बच्चे हैं। बड़े बेटे अरुणव जन्म के तीन माह बाद गर्दन नही संभाल पाए तो माता-पिता को झटका लगा। इलाज का पता लगाने के बाद परिवेश इलाहाबाद में त्रिशला क्लीनिक की जानकारी मिली। फिलहाल बेटे का यही पर इलाज चल रहा है।

हर महीने 70 हजार की चपत

परिवेश के मुताबिक टैगोर टाउन में किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं। पत्‍‌नी बिलासपुर में घर संभाल रही हैं और मैं यहा रहकर बेटे का इलाज करा रहा हूं। सुबह से शाम तक बच्चे की फिजियोथेरेपी कराना ही मेरी जिम्मेदारी है। वह कहते हैं कि घर के दूसरे लोग बिजनेस संभाल रहे हैं लेकिन मेरे नही होने से हर महीने 70 से 75 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। बीच-बीच में पत्‍‌नी व छोटा बेटा आता है। उनके जाने के बाद अकेला हो जाता हूं। बावजूद इसके अरुणव का पूरा ध्यान रखना में फर्ज है। वह कहते हैं कि बेटा ठीक हो जाए इससे अधिक मुझे कुछ नही चाहिए। कहते हैं कि पिता की जिम्मेदारी माता से कम नही होती है।