-NUSSD foundation course के तहत Legal literacy course की शुरुआत ग्रेजुएट कॉलेज और वीमेंस कॉलेज में हुई

JAMSHEDPUR: नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के फाउंडेशन कोर्स के तहत सिटी स्थित ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन और वीमेंस कॉलेज में लीगल लिटरेसी कोर्स की शुरुआत की गई। इस कोर्स का मुख्य उद्येश्य यूथ में लीगल अवेयरनेस फैलाने और उनमें लीगल नॉलेज को बढ़ाना है, ताकि वे इंडियन कांस्टीट्यूशन के तहत अपने लीगल राइट्स और ड्यूटीज को जान पाएं। इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद स्टूडेंट्स न सिर्फ अपने अधिकार और जिम्मेवारियां समझ पाएंगे, बल्कि कहीं कुछ गलत हो रहा तो उसे रोकने में हेल्प भी कर सकेंगे। एडवोकेट राजीव कुमार इस काेर्स के टीचर होंगे।

------------

जांच के लिए वीमेंस कॉलेज पहुंची टीम

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हुए इलेक्ट्रिसिटी वर्क की जांच के लिए मंगलवार को टीम कॉलेज पहुंची। कॉलेज में ख्ख् लाख रुपए का इलेक्ट्रिसिटी वर्क कराया गया था। यूनिवर्सिटी का कहना है कि कॉलेज ने यूनिवर्सिटी से बिना परमिशन लिए और प्रोसेस को फॉलो किए बिना ही काम करा लिया। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई इसमें जुस्को के टाउन इलेक्ट्रिकल जीएम मनमोहन सिंह, झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के रामजन्म सिंह और एचआरडी के एक इंजीनियर शामिल हैं। इस टीम ने कॉलेज विजिट किया और शनिवार तक टीम द्वारा यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट सौंप देने की उम्मीद है।