बेटी बचाओं अभियान पर टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक घटना कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के सामने की है। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने घायल होने की तस्वीर भी ट्वीटर के जरिये उपलब्ध कराई है। अलका लांबा के मुताबिक, वह आज सुबह पांच बजे के करीब हनुमान मंदिर के आसपास नशा मुक्ति अभियान चलाने गई थीं।वह लोगों को समझा ही रहीं थीं कि कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। पथराव से उनके सिर में चोट आई है। वहीं, चांदनी चौक से विधायक अलका ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कार्यक्रम की सूचना देने के बावजूद मात्र तीन पुलिस वाले आए और पुलिस कर्मियों के सामने उन पर पथराव हुआ।दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के आरोपों को खारिज किया है। वहीं इस मामले में अब आप नेता कुमार विश्वास ने पीएम नरेंद्र पर निशाना साधा हैं। उन्होंने मोदी पर ट्वीट करते हुए बेटी बचाओं अभियान पर टिप्पणी की है। इसके अलावा आप के सीनियर लीडर आशुतोष ने ट्वीट कर इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

शिकायत नहीं दर्ज कराई गई
डीसीपी (नॉर्थ) के मुताबिक, अलका लांबा आइएसबीटी के करीब हनुमान मंदिर के आसपास बनी दुकानों को बंद कराने की कोशिश कर रही थीं। वह अपने साथ दिल्ली नगर निगम के लोगों को भी लेकर गई थीं। दुकान बंद कराने के दौरान छत पर खड़े लड़के ने उन्हें पत्थर मारे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने उस लड़के को पकड़ लिया है।दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर आप विधायक अलका लांबा इस संबंध में पुलिस को विधिवत शिकायत देती हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि अब तक विधायक की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।आम आदमी पार्टी इस हमले को लेकर गंभीर रुख अपनाने जा रही है। इसके लेकर आप नेता आशुतोष ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। इस मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में आशुतोष, अलका लांबा, दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे और कुमार विश्वास प्रमुख थे।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk