- सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में आया था विराट कोहली का नाम

- दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट ने उजागर की थी लापरवाही

i impact

GORAKHPUR: गोरखपुर सदर सीट पर हुए लोकसभा उप चुनाव में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम वोटर लिस्ट में छपने के मामले में कार्रवाई हुई है। दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट द्वारा लापरवाही उजागर करने पर हरकत में आए जिला प्रशासन ने लेखपाल हरिलाल व एडवर्सएंट्री शिप्रा मिश्रा को निलंबित कर दिया है। साथ ही तहसील के बाकी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है।

जांच में साबित हुई गलती

बता दें, दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट ने 8 मार्च को 'सहजनवा के वोटर लिस्ट में विराट कोहली' हेडिंग से ब्रेकिंग न्यूज पब्लिश की था। न्यूज पब्लिश होने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। बता दें, सहजनवा विधान सभा क्षेत्र 324 के नगर पंचायत सहजनवा की मतदाता सूची के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 822 में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दर्ज था। फोटो मतदाता सूची में पहचान पत्र संख्या आरएसवी 2231801 दर्ज था। जबकि मतदेय स्थल संख्या व नाम वाले कॉलम में 153 प्राथमिक विद्यालय सहजनवा प्रथम स्थित लुचुई क्रमांक नंबर-2 दर्ज था। इस मामले में बीएलओ सुनीता चौबे कुछ भी कहने से बच रही थीं। लेकिन जब यह मामला उजागर हुआ तो तत्कालीन डीएम राजीव रौतेला के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई थी। जांच में सुपरवाइजर व एडवर्सएंट्री दोषी मिले। इस मामले में दोनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने निलंबित कर बड़ी कार्रवाई की।

वर्जन

विराट कोहली मामले में जांच पूरी कर ली गई है। जांच में दोषी पाए गए एक लेखपाल व महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

प्रभुनाथ, एडीएम (प्रशासन)