लेनोवो का प्रोजेक्टर वाला स्मार्टफोन

लेनोवो ने दुनिया के सामने अपना नया स्मार्टफोन 'स्मार्टकास्ट' पेश कर दिया है. कहने को यह सिर्फ एक स्मार्टफोन है लेकिन अगर आप इस डिवाइस की खूबियों पर नजर डालेंगे तो यह डिवाइस अपनी समानांतर डिवाइसों को कहीं पीछे छोड़ देगी. यह स्मार्टफोन लेजर प्रोजेक्टर से लैस है जिसकी मदद से आप फोन की स्क्रीन पर अवेलेबन कंटेंट को किसी दीवार या टेबल पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं. जैसे अगर आप अपने फोन पर कोई फिल्म देख रहे हैं तो एक टच से उस स्क्रीन को दीवार पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं.

लेनोवा का स्मार्टशू

टेकवर्ल्ड में लेनोवो ने स्मार्टशू भी पेश किया जो बिल्ट इन स्क्रीन्स के साथ आपकी फिटनेस का ख्याल रखने में मदद कर सकते हैं. यह खास जूते आपके मूड, दिल की धड़कन, कैलोरी कंजम्पशन आदि का ध्यान रखती है. इसके साथ-साथ यह मैप प्रोवाइड करने और डायरेक्शन देने में मदद कर सकता है. डबल स्क्रीन वाली स्मार्टवाच

लेनोवो ने एक स्मार्टवॉच लांच की है जिसमें डबल स्क्रीन है जिससे वह अन्य स्मार्टवॉचेज की तुलना में यूजर्स को ज्यादा आउटपुट देने में सक्षम है. इस वॉच में वीडियोज भी आसानी से देखे जा सकते हैं. यही नहीं वॉच की दूसरी स्क्रीन वर्चुअल रियलिटी का अनुभव देती है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk