गैलक्सी एस4 की तरह ही 1920x1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन और 441 पीपीआई (पिक्सल/इंच) पिक्सल डेंसिटी के साथ मिल रहा है 5इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले. एस4 की ही तरह ही वाइब एक्स के डिस्प्ले में कॉर्निंग गॉरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन भी मिल रहा है.

वाइब एक्स में क्वैड-कोर 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है, वहीं दूसरी तरफ एस4 में ऑक्टा-कोर 1.6गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है. दोनों स्मार्टफोन्स में 2जीबी रैम है.

गैलक्सी एस4 की ही तरह वाइब एक्स में 13मेगापिक्सल रियर कैमरा है. एस4 के 2मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरे के कंपैरिजन में वाइब एक्स में 5मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है.

वाइब एक्स एंड्रोइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है. इसमें इंटर्नल मेमोरी के दो ऑप्शंस 16/32 जीबी मिल रहे हैं पर मेमोरी एक्सपैंड करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी एस4 में 16जी बी इंटरनल मेमोरी है जिसे 64जी बी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.  

वाइब एक्स में 2,000एमएएच बैटरी है और सैमसंग गैलेक्सी एस4 में मिल रही है 2,600 एमएएच बैटरी. जहां वाइब एक्स में हैं 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी 3.0 कनेक्टिविटी ऑप्शंस. वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी एस4 में मिल रहे हैं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लू टूथ और एन एफ सी है के ऑप्शंस.

Technology News inextlive from Technology News Desk