योगा टैबलेट8 में मिल रहा है 8 इंच का डिस्प्ले और योगा टैबलेट10 में मिल रहा है 10 इंच का डिस्प्ले. योगा टैबलेट8 को खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे Rs. 22,999 और योगा टैबलेट10 के लिए Rs. 28,999.   

ये दोनों टैबलेट मेजर रीटेल स्टोर्स पर अवलेबल होंगे और इसके अलावा इन टैबलेट्स को कंपनी के dostore.com से भी खरीदा जा सकता है. प्री-बुकिंग के लिए ये टैबलेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अवेलेबल हैं.

मल्टीमोड डिजाइन वाला ये टैबलेट एंड्रोइड 4.2.2जेलीबीन पर काम करता है और इसमें है 1.2गीगाहर्टे्ज मीडियाटेक एमटी8389(कॉर्टेक्स-ए7) प्रोसेसर. इस फोन की 16जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है.

इन टैबल्ट्स में ऑटोफोकस के साथ मिल रहा है 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.6मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. योगा टैबलेट8 में है 6,000एमएएच बैटरी और योगा टैबलेट में है 9,000एमएएच बैटरी. कंपनी क्लेम कर रही है इन बैटरीज से 18 घंटे की वाई-फाई ब्राउसिंग.

बायर्स 8इंच योगा टैबलेट्स के साथ Rs. 4,000 की एक्सेसरीज और 10इंच योगा टैबलेट्स के साथ Rs. 5,000 की एक्सेसरीज अवेल कर सकते हैं. इन एक्सेसरीज में मिलेगा स्लीव कवर, प्रोटेक्टिव फिल्म और इयर फोन्स. ये ऑफर 24 नवंबर 2013 तक वैलिड है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive