-शुक्रवार को एक घर में घुस गया था तेंदुआ

-बेहोश करने के लिए देने पड़े तीन-तीन इंजेक्शन

नैनीताल: तीस घंटे बाद आखिर वन विभाग ने घर में घुसे तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर ही लिया। घटना नैनीताल जिले के कोटाबाग के रानीकोटा गांव की है। यहां शुक्रवार को एक तेंदुआ कुत्ते के पिल्ले को शिकार बनाने के चक्कर में घर में घुस गया था। अब इस तेंदुए को नैनीताल जू में भेजा जाएगा।

करनी पड़ी बड़ी मशक्कत

घर में घुसे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग, वन्य जीव प्राणी उद्यान और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीमों ने शनिवार को भी संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ट्रैंकुलाइजर गन से तेंदुए को तीन इंजेक्शन दिए गए। तब जाकर वो बेहोश हुआ। शुक्रवार को जब सफलता नहीं मिली तो शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा चलाया गया। ये मादा तेंदुआ है और इसकी उम्र करीब चार वर्ष है। पकड़ने के बाद तेंदुए को देचौरी रेंज के पवलगढ़ स्थित आफिस लाया गया।

कई गांवों में अब भी दहशत

रानीकोटा के निकटवर्ती गांव बहेड़ीचौड़, पीपलचौड़, छोया में शुक्रवार रात गुलदार ने मवेशियों को मार डाला। ग्रामीण पीपी कोटिया के नेतृत्व में रेंज कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि इन गांवों में लंबे समय से गुलदार का आतंक है। शाम होते ही लोगों घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।