- रायपुर रेंज के कृषाली गांव की घटना

- वन विभाग ने किया रेस्क्यू लेकिन नहीं बच पाई जान

- दून जू में जला दिया गया गुलदार का शव

देहरादून: मंगलवार देर रात मसूरी वन प्रभाग, रायपुर रेंज के कृषाली गांव में पेड़ की दो टहनियों के बीच गुलदार फंस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को ट्रें्क्युलाइज कर टहनियों के बीच से निकाला। लेकिन गुलदार की जान नहीं बच सकी, इलाज के लिए ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दून जू में गुलदार का शव जला दिया गया।

हार्ट फेल होने के कारण मौत

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को मंगलवार रात को करीब दस बजे सूचना मिली कि रायपुर रेंज के कृषाली गांव में ऊषा कॉलोनी के पीछे एक गुलदार टहनियों के बीच फंस गया है। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में डॉ। राकेश नौटियाल, रवि जोशी, उमाशंकर, विजय कुमार, अरशद की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद डॉ। राकेश ने गुलदार को ट्रेंक्युलाइज किया और टहनियों के बीच से मुक्त कराया। इससे पहले कि गुलदार को इलाज के लिए दून जू ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। डॉ। अदिति के नेतृत्व में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को जू में ही जला दिया। वन क्षेत्र अधिकारी सुभाष वर्मा ने बताया कि गुलदार 5 विर्ष की मादा थी, उसके पेट में शावक था। बताया कि हार्ट फेल होने के कारण उसकी मौत हुई है।