- मसूरी के गांधी चौक के पास बुधवार देर सांय दिखाई दिया गुलदार और उसका शावक

- वन विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र का लिया जायजा

MUSSOORIE: मसूरी के गांधी चौक के पास बुधवार देर सांय गुलदार और उसका शावक दिखाई दिया। इस दौरान अचानक सामने आए होटल कर्मचारी पर गुलदार ने हमला कर दिया। हालांकि उसे चोट तो नहीं आई, लेकिन पंजों से उसकी जैकेट फट गई। गुलदार दिखाई देने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

गुलदार दिखाई देने से मची अफरातफरी

गांधी चौक के पास स्थित होटल रतन का कर्मचारी मोनू बुधवार देर सांय किसी काम से बाजार गया था। मोनू के अनुसार जब वह रात 8.फ्0 बजे लौट रहा था तो उसने गुलदार के शावक को सड़क पार करते हुए देखा। इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों में भी अफरातफरी मच गई। इस बीच गुलदार ने मोनू पर हमला कर दिया। पंजे से उसकी जैकेट भी फट गई, लेकिन शोर सुनकर गुलदार भाग गया। मोनू तत्काल होटल में घुसा और उसने अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को घटनाक्रम की जानकारी दी। वन कर्मी गुरुवार को होटल पहुंचे और क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने मोहल्ले के लोगों को आसपास की झाडि़यां साफ करने का सुझाव दिया। बीते दिनों में भी कैमिल्स बैक रोड़, सुमित्रा भवन क्षेत्र और स्प्रिंग रोड पर गुलदार दिखाई दिया था। मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी साकेत बडोला ने लोगों से सचेत रहने को कहा है।