- बेलीपार एरिया के चारपान में पब्लिक ने देखा तेंदुआ

- लोगों का कहना है कि तेंदुआ अब तक तीन बकरियों को खा चुका है

- लोग दहशत में, वन विभाग और पुलिस तलाश में जुटे

GORAKHPUR: जिले के बेलीपार एरिया के चारपान में तीन दिनों से शावक संग भटक रहे तेंदुआ ने लोगों को दहशत में डाल में दिया है। गांव के लोग खेतों की ओर जाने से कतराने लगे हैं। लोगों का कहना है कि तीन दिनों में तेंदुआ तीन बकरियों को खा चुका है। पता नहीं वह कब और कहां मिल जाए। लोग तेंदुए के कारण घर से निकलने में डर रहे हैं।

निशान न मिलने से लौटी टीम

चारपान गांव के लोगों ने तीन दिन पहले तेंदुआ देखा था। लोगों का कहना है कि उसके साथ दो शावक भी दिखे। कुछ देर बाद यह बात पूरे इलाके में फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर कार्रवाई करने को कहा। मंगलवार को इलाके में वन विभाग की टीम पहुंची। काफी तलाश के बाद भी उनको कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। बुधवार को भी वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ के बारे में जानकारी जुटाई। गांव के कुछ लोगों ने उसे बाघ बताया तो पैरों के चिन्ह देखकर उसे वन कर्मचारियों ने तेंदुआ बताया।

वर्जन