1 . इरफान और यूसुफ पठान

पेसर इरफान पठान हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बैट्समैन यूसुफ पठान के छोटे भाई हैं। अपने-अपने अंदाज में दोनों गजब के क्रिकेटर हैं।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

2 . युवराज और योगराज सिंह

2011 वर्ल्डकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर चुके हैं। आपको बता दें कि उन्हें बल्ला उठाने की कला उनके पिता ने सिखाई। उनके पिता योगराज सिंह, जो खुद एक क्रिकेटर थे। उन्होंने अपने कॅरियर में इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच और छह वन डे क्रिकेट मैच खेले।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

3 . रोजर और स्टुअर्ट बिन्नी

रोजर बिन्नी, स्टुअर्ट बिन्नी के पिता हैं। हाल ही में स्टुअर्ट बिन्नी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। वहीं रोजर बिन्नी ने 1983 वर्ल्डकप में अहम रोल अदा किया था।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

4 . सुनील और रोहन गावस्कर, माधव मंत्री और गुंडप्पा विश्वनाथ

सुनील गावस्कर, रोहन गावस्कर के पिता हैं। इसके साथ ही माधव मंत्री के भतीजे भी हैं। इसके अलावा विश्वनाथ ने सुनील गावस्कर की बहन कविता से शादी की, सो ये भी इनके रिश्ते में आ गए।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

5 . क्रिस और स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड, ब्रायन क्रिस्टोफर ब्रॉड के बेटे हैं। बता दें कि क्रिस इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बैट्समैन हुआ करते थे और इन्होंने अपनी टीम के लिए 26 टेस्ट मैच खेले थे।   

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

6 . डैरेन और ड्वेन ब्रावो

ये दोनों खिलाड़ी रिश्ते में एकदूसरे के भाई हैं और वेस्टइंडीज टीम के जबरदस्त प्लेयर हैं।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

7 . कामरान, उमर और अदनान अकमल

कामरान, उमर और अदनान रिश्ते में भाई हैं। इनमें कामरान सबसे बड़े हैं और उमर सबसे छोटे हैं।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

8 . स्टू, ब्रैंडन और नैथन मैक्कलम

तीनों आपस में भाई हैं। इनमें नैथन सबसे बड़े भाई हैं और ब्रैंडन उनसे छोटे हैं। आपको बता दें कि स्टू, नैथन और ब्रैंडन के पिता हैं।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

9 . ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ये दोनों खिलाड़र आपस में भाई हैं। दोनों कजिन हैं।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

10 . वसीम और रामीज रजा

ये दोनों पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी आपस में भाई हैं।

कोई भाई तो कोई पिता,ऐसे रिश्‍तों से रोशन है क्रिकेट की ये दुनिया भी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk