एलजी ने रिवील किया G4

इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर LG ने अपना नया स्मार्टफोन G4 की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को रिवील कर दिया है. पहली नजर में देखने से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन लांच होने पर अपनी डिजाइन की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनने जा रहा है. इस डिवाइस के बैक पैनल्स को लैदर से बनाया गया है. कंपनी ने लैदर बैक पैनल्स पर कहा है कि इन पैनल्स को बनाने में तीन महीनों का समय लगा. इन पैनल्स में लग्जरी बैग्स में यूज होने वाला लैदर यूज किया गया है. यही नहीं इस स्मार्टफोन की डिजाइन काफी कुछ LG के पिछले स्मार्टफोन G3 के जैसी ही है. पॉवर बटन फोन के बैक पैनल में दिया गया है. वॉल्यूम बटन्स की डिजाइन भी पुराने हेंडसेट जैसी ही है.

कैसे हैं तकनीकी फीचर्स

किसी भी स्मार्टफोन की सफलता उसके तकनीकी फीचर्स पर निर्भर करती है. ऐसे में LG ने अपने नए स्मार्टफोन को सफल बनाने के लिए 5.5 इंच की डिस्प्ले दी है. यह स्क्रीन 2560x1440p का रेजुलेशन देती है. इस स्क्रीन में कुछ बदलाव किया गया है. मसलन क्वांटम आईपीएस पैनल 25 परसेंट ज्यादा चमकदार है. क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की रैम दी गई है. इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही 100 जीबी का गूगल ड्राइव स्पेस दिया गया है.

कैमरा भी है खास

इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसके साथ f/1.8 का लैंस लगा है जो इमेज स्टेबलाइजेशन में मदद करता है. इसके अलावा कलर स्पेक्ट्रम सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 है जिसके ऊपर LG की लेयर चढ़ी हुई है. यह फोन शुरुआत में साउथ कोरिया में लांच किया जाएगा.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk