इस पोर्टेबल प्रिंटर को ब्लूटूथ के थ्रू स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें वायरलेस कनेकटिविटी का भी ऑपशन है जिससे ये एंड्रोइड और आइओएस स्मार्टफोन से भी कनेक्टिविटी इस्टैब्लिश कर सकता है.   

पीडी233 पॉकेट फोटो प्रिंटर काफी लाइट है और आसानी से हथेली में फिट हो जाता है. इस से 5.1 x 7.6cm (2 x 3 inch) के प्रिंट लिए जा सकते हैं. इस फोटो प्रिंटर को मोबाइल या स्मार्तटफोन से कनेक्ट करने के बाद बस कुछ ही सेकेंड्स में फोटो को प्रिंट लिया जा सकता है या फिर ऑनलाइन शेयर किया जा सकता है.  

इस प्रिंटर में एक्सपेंसिव इंक कार्टिजेस का खर्चा भी बचता है क्योंकि ये जिंक(Zink-Zero ink) की इंकलेस टेकनोलॉजी पर काम करता है. कंवेंशनल प्रिंटिंग प्रोसेस के कंपैरिजन में जिंक के इंकलेस पेपर सिस्टम की इमेजेस ज्यादा टाइम तक प्रिसर्व की जा सकती हैं और इनमें स्मियरिंग या फिर स्मजिंग की प्रॉब्लम कम आती है.

इस प्रिंटर से यूजर कस्टमाइज्ड पर्सनल बर्थडे इंविटेशंस से लेकर ऑफिशियल बिजनेस कार्ड तक प्रिंट कर सकता है. प्रिंटिंग के साथ इन प्रिंट्स का क्यूआर कोड(QR code) भी जेनरेट किया जा सकता है. फ्री एलजी पॉकेट फोटो एप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके फोटोज का प्रिंट आउट लिया जा सकता है.