UX फीचर्स देगा नया एक्सपीरियंस
इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की जानी मानी कंपनी LG अब अपने हैंडसेट को और स्मार्ट बनाने में लग गया है. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी G3 फ्लैगशिप के तहत UX फीचर्स से लैस इंट्री और मिड-लेवल के स्मार्टफोन को इस साल के सेकेंड हॉफ में लॉन्च करेगा. कंपनी ने यह भी कहा कि हमारा मेन टारगेट है कि हम अपने यूजर्स को हाई क्लॉस की सर्विस कंसिटेंट और यूनीफॉर्म तरीके से उपलब्ध करा सकें. LG के इन स्मार्टफोन में स्टैंडर्डराइज्ड कैमरा एप मिलेगा, इसके साथ ही आपको मीनूस भी बहुत ही नये डिजाइन में मिलेगा.

स्मार्ट कीबोर्ड बनायेगा और स्मार्ट
अब LG के इस UX फीचर्स की दूसरी खूबी की बात करें तो इसमें आपको स्मार्ट कीबोर्ड मिलेगा. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से यूजर्स की टाइपिंग में 75 परसेंट तक एरर को रिड्यूस कर सकता है. इसके अलावा इसमें आपको की-कस्टमाइजेशन, वर्ल्ड सजेशन और कर्सर रिस्पांस की फैसेलिटी मौजूद है, जो कि आप डायरेक्अ की-बोर्ड से इन्हें यूज कर सकते हैं. LG इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल कम्यूनिकेशन कंपनी के सीईओ जोंग पार्क का कहना है कि,'हम अपने हैंडसेट में इस UX फीचर्स को इसलिये एड कर रहे हैं, ताकि हम उनकी जरूरतों को फिल कर सके. हमारा टारगेट साफ है कि जिसके तहत हम यूजर्स को इंट्री लेवल और मिड-लेवल के स्मार्टफोन में कुछ अट्रैक्टिव फैसेलिटी दे सकें. हम चाहते हैं हमारा प्रत्येक हैंडसेट प्रीमियम और यूनीक लगे.'   

Hindi News from Technology News Desk

  
   

Business News inextlive from Business News Desk